सवांददाता मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
1.बीकानेर संभागः दो महिलाएं डिजिटल अरेस्ट का शिकार, करोड़ों रुपए ठगे
श्रीगंगानगर। इलाके में साइबर ठगों के जाल में फंसकर दो महिलाएं डिजिटल अरेस्ट होकर एक करोड़ साढ़े दस लाख रुपए की ठगी का शिकार हो गई। एक केस में ग्रामीण क्षेत्र की बुजुर्ग महिला को कॉलर ने फर्जी सीबीआइ बनकर इतना मानसिक रूप से प्रताड़ित किया कि वह उसके बताए खाते में एक करोड़ पांच लाख 59 हजार रुपए जमा करवाकर ठगी गई। वहीं जिला मुख्यालय पर एक महिला चिकित्सक को आर्मी अफसर बनकर ठग ने करीब छह लाख रुपए की चपत लगाई। दोनों मामले साइबर थाने में दर्ज किए गए हैं। इन दोनों मामलों की जांच साइबर थाने के प्रभारी डीएसपी कुलदीप वालिया को दी गई है। चूनावढ़ क्षेत्र गांव 22 एमएल निवासी ने रिपोर्ट दी कि उसका एक बेटा कनाडा और दूसरा ऑस्ट्रेलिया रहता है। तीन साल पहले उसने और उसके पति ने 32 बीघा भूमि का बेचान किया था। इसकी एवज में मिली राशि में से नौ बीघा भूमि खरीद कर ली और शेष राशि अलग-अलग बैंक खातों में जमा की गई।15 नवंबर 2024 को एक अज्ञात कॉलर ने खुद को दिल्ली में सीबीआइ अधिकारी बताते हुए परिचय दिया। उसने धमकाया कि बैंक खातों में फर्जी तरीके से काफी राशि जमा हुई है। फडिंग राशि जमा के संबंध में सीबीआई की ओर से केस दर्ज किया जा रहा है। पहली बार आई कॉल में करीब दस मिनट और दूसरी कॉल में करीब चालीस मिनट का समय लगाया। इस मामले की जांच में पता चला कि कई और लोगों से करीब 100 करोड़ रुपए ठगे गए। पुलिस ने उन बैंक खातों का विवरण हासिल किया, जिनमें ठगी की राशि ट्रांसफर की गई थी। बाद में ठगी से जुड़े मोबाइल फोन का पता चला, जिसका इस्तेमाल फेंग चिनजिन कर रहा था।
2.सोलर प्लांट में चोरी के तीन आरोपी पकड़े
जामसर पुलिस ने सोलर प्लांट में चोरी के तीन आरोपी पकड़े हैं। आरोपियों से चोरी का माल भी बरामद किया है। एसएचओ रवि कुमार ने बताया कि लालसर निवासी साजिद पुत्र कादरशाह, दाऊदसर निवासी हनीफ पुत्र यूसुफ खां एवं अकबर पुत्र हमीद खान को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास से 74 किलोग्राम केबल तार और वारदात में उपयोग ली गई कार को बरामद किया गया है। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। एसएचओ ने बताया कि आरोपी अकबर पहले एक प्लांट में सुपरवाइजर की नौकरी करता था। उसे प्लांट में काम नहीं देने से वह नाराज हो गया। इसके बाद आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर प्लांट में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। अजुर सोलर प्लांट के सुपरवाइजर लियाकत अली ने नौ नवंबर को जामसर थाने में मामला दर्ज कराया। उसने रिपोर्ट में बताया कि नौ नवंबर अलसुबह तीन बजे आरोपी अकबर, हनीफ व साजिद शाह एक कार में दो-तीन अन्य साथियों के साथ आए। आरोपी प्लांट में अनधिकृत रूप से घुसकर पांच हजार 966 मीटर केबिल कटिंग करके बोरों में डालकर भाग गए।
3.शराब की दुकान में घुसकर की मारपीट, पैसे और सोने की चेन छीन ले जाने का आरोप
बीकानेर के नया शहर थाना क्षेत्र में एक शराब की दुकान में घुसकर मारपीट करने ओर गले में पहनी सोने की चेन सहित नगदी छीन कर ले जाने का मामला सामने आया है। घटना नया शहर थाना क्षेत्र की है जहां पर राजलदेशर निवासी परिवादी कुबेर अली ने बताया कि सैटेलाइट अस्पताल के पास स्थित मेरी महाराज वाइन शॉप पर 18 तारीख को शाम करीब 5:00 बजे टैक्सी में सवार होकर दो महिलाएं और एक युवक जिसका नाम माशूक अली है आए और दुकान के अंदर घुसकर मेरे साथ मारपीट की ओर बिक्री के 4500 रुपए व मेरे गले में पहनी सोने की चेन तोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
4.युवक ने परेशान होकर लगाई फांसी, दो महिलाओ सहित तीन पर आरोप
सत्यार्थ न्यूज- युवक द्वारा तंग परेशान होकर फांसी लगाने की खबर सामने आयी है। घटना नापासर थाना क्षेत्र के शिव पाठशाला के पीछे 18 नवम्बर की दोपहर की है। इस सम्बंध में मृतक के पिता सरदारशहर निवासी शंकरलाल सोनी ने कालुसिंह, कांता, दुर्गा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि उसके बेटे नंदलाल को आरोपित ने परेशान किया। जिससे वह परेशान हो गया और फांसी लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
5.कोलायत विधायक के घर के आगे से बाइक उड़ा ले गया चोर घटना सीसीटीवी में कैद
बीकानेर में बाइक चोरी की हर रोज दो से तीन घटनाएं हो रही है। इस बीच चोर ने इतना हौंसला दिखा दिया है कि पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी और वर्तमान कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी के घर के आगे से बाइक चोरी हो गई है। ये घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके आधार पर नयाशहर पुलिस तलाश कर रही है।पूर्व नहर मंत्री देवी सिंह भाटी और भाजपा विधायक अंशुमान सिंह भाटी के जस्सूसर गेट स्थित निवास के बाहर 16 नवंबर को ये चोरी हुई थी। जिसका सीसीटीवी फुटेज अब सामने आया है। एक अज्ञात युवक भाटी के घर के आगे बाइक पर आकर बैठ गया। कुछ देर तक उसने इधर-उधर नजर दौड़ाई। फिर गाड़ी पर बैठकर सेल्फ स्टार्ट करके निकल गया। सफेद रंग की टी शर्ट और पीछे बने एक चित्र से उसकी पहचान की कोशिश की जा रही है। विधायक ऑफिस में काम करने वाले जिस कर्मचारी की ये बाइक चोरी हुई है,उसने नयाशहर पुलिस को रिपोर्ट दी है। साथ ही चोरी का सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को उपलब्ध कराया है।इस घटना के बाद से जस्सूसर गेट व आसपास के क्षेत्र में फैले बाइक चोरों का हौंसला दिख रहा है। विधायक निवास से कुछ सौ मीटर दूरी पर ही कोठारी अस्पताल है। यहां से भी कई बार बाइक चोरी होती है। अधिकांश मामलों को पुलिस गंभीरता से नहीं लेती लेकिन विधायक निवास के आगे हुई चोरी की घटना को गंभीरता से लिया जा रहा है।
6.व्यापारी को पिस्तौल दिखा 2 लाख रु. लूट ले गए 4 नकाबपोश
हनुमानगढ़। गांव दीनगढ़ में बुधवार शाम करीब सवा 7 बजे चार नकाबपोश बदमाश एक सीमेंट व्यवसायी को पिस्तौल दिखाकर 2 लाख रुपए लूटकर ले गए। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने नाकाबंदी करवाई लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस अब सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि लुटेरों की पहचान कर पकड़ा जा सके। इसमें एक का चेहरा नजर आ रहा है जबकि तीन ने चेहरों को पूरी तरह से ढका हुआ है। जानकारी के अनुसार कृष्ण बहादुर निवासी दीनगढ़ और एक अन्य अपनी फर्म भादू सीमेंट दुकान पर बैठे हुए थे। तभी नकाबपोश चार बदमाश वहां आए और जान से मारने की धमकी देते हुए पिस्तौल दिखाया। इसके बाद 2 लाख रुपए लूटकर ले गए। इससे पहले बदमाशों ने उसका मोबाइल ले लिया और मुंह पर टेप लगा दी व हाथ रस्सी से बांध दिए। व्यापारी के साथ बैठे व्यक्ति ने विरोध किया तो उसे भी पिस्तौल दिखा मारने की धमकी दी। थानाप्रभारी तेजवंत सिंह ने बताया कि लुटेरों का सुराग लगाने के लिए पुलिस टीमें गठित की गई हैं। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
7. युवक ने फंदा लगाकर की आत्महत्या
बीकानेर। 18 वर्षीय युवक द्वारा फांसी लगाकर जीवनलीला समाप्त करने की खबर सामने आयी है। घटना सदर थाना क्षेत्र के हनुमान हत्था में बीती रात करीब 12 बजे के आसपास की है। जहां पर 18 वर्षीय युवक नीरज सिंह ने फांसी लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली। घ्ज्ञटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को पीबीएम ले जाया गया है। इस सम्बंध में सदर थाने के हैड कांस्टेबल किशन ने बताया कि युवक बहरोड़ का रहने वाला है और बीकानेर में वह अपनी नानी के पास रहता था। फिलहाल आत्महत्या के कारणों के बारे में जानकारी नहीं मिल पायी है।
8.टैक्सी की टक्कर से बाइक सवार की मौत
टैक्सी की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई। घटना 19 नवंबर को एनएच 20 सड़क काकड़ा पर हुई। इस संबंध में झाड़ेली निवासी परमेश्वर पुत्र मूलाराम जाट ने टैक्सी चालक जायल तहसील के रोटु निवासी गंगाबिशन पुत्र मनफुलराम के खिलाफ जसरासर पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने बताया कि टैक्सी चालक ने गफलत व लापरवाही से चलाकर मोटरसाईकिल के टक्कर मारी। जिससे मोटरसाईकिल चालक की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
9.गंगाशहर में दो पक्षों में हुई लाठी-भाटा जंग में क्रॉस मुकदमें दर्ज
18 नवंबर की रात को गंगाशहर थाना क्षेत्र की गोपेश्वर बस्ती में दो पक्षों में हुए विवाद में अब दोनों पक्षों की ओर से क्रॉस केस दर्ज करवाये गए है। पहला मामला गोपेश्वर बस्ती निवासी राजकुमार पुत्र नरसिंहराम माली ने इन्द्र व विकास के खिलाफ दर्ज करवाया है। परिवादी का आरोप है कि उसके पुत्र पर गाड़ी चढ़ाकर जान से मारने की कोशिश की। थोड़ी देर बाद 40-50 लड़कों के साथ आरोपी उसके घर में घुसकर हमला किया। जिनके हाथों में बरछी, तलवार व अन्य हथियार थे। आरोप है कि आरोपियों ने जान से मारने की नीयत से उस पर हमला किया, लेकिन हाथ आगे कर अपने-आप का बचाव किया। परिवादी का आरोप है कि उसके भाई श्यामसुंदर पर भी हमला हुआ और उसकी वृद्ध मौसी घर के अंदर बैठी थी उस पर भी हमला किया और मारपीट की। जिसके कारण चोटें आई। वहीं,दूसरी ओर से गोपेश्वर बस्ती निवासी महिला ने राजु, चंदन/चंदु माली के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। परिवादिया का आरोप है कि उसके पोते घर से बाहर गाड़ी लेकर निकले तो घर से निकलते ही राजू व चंदन/चंदु आये और उनके साथ लाठी-डंडों से मारपीट करने लगे। उनके चिल्लाने की आवाज सुनकर परिवादिया बाहर आई आयी तो उसे भी लाठी मारी। इतने में परिवादिया की बहू बाहर आई तो कपड़े फाड़ दिये। परिवादिया ने बताया कि हम सबने बड़ी मुश्किल से वहां से भागकर अपनी जान बचाते हुए घर में भागे। आरोपियों ने पोते के पैरों में डंडों से मारी, जिससे चोटें आई। पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से परिवाद लेते हुए मामले दर्ज किये। मामलों की जांच एएसआई ताराचंद कर रहे हैं।
10.कार से 11 लाख 79 हजार रुपए जब्त, मौके से दो भाई डिटेन
चूरू की रतनगढ़ थाना पुलिस ने मेगा हाईवे पर नाकाबंदी के दौरान एक कार से 11 लाख 79 हजार रुपए बरामद कर दो भाइयों को डिटेन किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रतनगढ़ पुलिस के अनुसार मेगा हाईवे पर एएसआई रामनिवास और हाईवे पुलिस मेगा हाईवे पर आईटीआई तिराहे के पास नाकाबंदी कर रही थी। इसी दौरान सरदारशहर की ओर से एक कार आई। जिसे पुलिस ने रुकवाकर पूछताछ की तो कार में सवार हरियाणा के आसिंद निवासी देवेन्द्र (37) और रामपाल (34) ने संतोषजनक जबाब नहीं दिया। कार की तलाशी लेने पर पुलिस ने रोका। जिस पर पुलिस दोनों भाइयों को अपने साथ थाने ले आई। दोनों को डिटेन कर कार की तलाशी ली। जिस पर कार में एक बैग से 11 लाख 79 हजार रुपए नकद बरामद हुए। पुलिस ने रुपए जब्त कर मामला दर्ज कर लिया है।
12.गुटखा-जर्दा बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई, 49 के काटे चालान
राज्य सरकार द्वारा संचालित टोबैको फ्री यूथ कैंपेन 2.0 के अंतर्गत जन जागरण के साथ-साथ एनफोर्समेंट गतिविधियां भी जारी है। राज्य सरकार के निर्देशानुसार औषधि नियंत्रण अधिकारी नरोत्तम देव बारोठिया द्वारा रामपुरा बस्ती, लालगढ़ रेलवे स्टेशन के पास, मुक्ता प्रसाद नगर में कोटपा अधिनियम 2003 के उल्लंघनकर्ताओं पर कल 49 चालान काटने की कार्रवाई की गई। नाबालिगो को तंबाकू उत्पाद बेचने तथा तंबाकू उत्पाद प्रदर्शित करने को लेकर धारा 6 ए में 45 चालान काटे गए। द्रोणा सीनियर सेकेंडरी स्कूल रामपुरा बस्ती एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लालगढ़ रेलवे स्टेशन के पास रामपुरा बस्ती स्कूल परिसर के 100 गज के दायरे में तंबाकू उत्पाद बेचने वाले विक्रेताओं पर धारा 6 बी में 2 चालान काटे। इसी प्रकार सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान करते हुए पाए जाने पर धारा 4 के तहत 2 चालान काटने की कार्रवाई की।
13.नाबालिग से बलात्कार का आरोपी गिरफ्तार
तेरह वर्षीय नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामला नोखा थाना क्षेत्र का है। गत 29 जून को नोखा थाना में पीडि़त नाबालिग की मां ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए जानकारी दी थी उसकी बेटी खेत की सींव के पास पशुओं की देखभाल कर रही थी इसी दौरान 21 वर्षीय मांगीलाल ने मौका पाकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। मुकदमा दर्ज होने के बाद ये आरोपी फरार चल रहा था जिसे आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
14.पुत्रवधु पर दहेज के झूठे मामले में फंसाने की धमकी देने का आरोप, ससुर ने दर्ज करवाया मुकदमा
पत्नी द्वारा अपनी मांगे मंगवाने के लिए दहेज के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकीयां देने का आरोप लगाते हुए न्यायालय में इस्तागसे के जरिए मुकदमा दर्ज करवाया गया है। मामला नयाशहर थाना क्षेत्र का है। कसाईयों की बारी निवासी इकबाल पुत्र मोहम्मद खान ने जरिए इस्तगासा मुकदमा दर्ज करवाया की परिवादी के पुत्र इमरान भाटी का निकाह 2016 में मकसूदा पुत्री नूर मोहम्मद के साथ हुआ। मकसुदा द्वारा परिवादी के परिवार को दहेज के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकियां दी जा रही हैं जिससे परेशान होकर परिवादी ने न्यायालय में इस्तगासा दिया है। पुलिस ने मामले में मकसूदा उसके पिता नूर मोहम्मद व उसकी पत्नी जहूरा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले में जांच नयाशहर थाना के हैड कांस्टेबल रणवीर सिंह को सौंपी गई है।
15.अवैध शराब से लदा ट्रक पकड़ा, दो गिरफ्तार
हनुमानगढ़ की पल्लू थाना पुलिस ने अवैध शराब से लदा ट्रक पकड़ा है। जिला विशेष टीम सेक्टर नोहर की सूचना पर की गई कार्रवाई के दौरान चूरू जिले के निवासी ट्रक ड्राइवर व कंडक्टर को गिरफ्तार किया गया है। ट्रक में 350 पेटी में राजस्थान निर्मित देसी शराब के 16 हजार 800 पव्वे भरे थे। इस संबंध में राजस्थान आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पल्लू पुलिस के अनुसार जिला विशेष टीम सेक्टर नोहर की सूचना पर थाना के हैड कांस्टेबल शुभराम के नेतृत्व में गठित टीम ने थाना के सामने मेगा हाईवे पल्लू से सरदारशहर रोड पर नाकाबंदी शुरू की। नाकाबंदी के दौरान ट्रक नम्बर आरजे 10 जीए 4041 को रुकवाया तो उसमें ड्राइवर व कंडक्टर सवार थे। तलाशी के दौरान ट्रक में लदी 350 पेटियों में अलग-अलग ब्राण्ड की राजस्थान निर्मित देसी शराब के कुल 16 हजार 800 पव्वे मिले। अवैध शराब जब्त कर ट्रक में सवार रामनिवास (30) पुत्र रामेश्वर लाल नायक व ओमप्रकाश (35) पुत्र लेखराम सिंवर निवासी रातूसर सिवरान पीएस भानीपुरा जिला चूरू को गिरफ्तार कर राजस्थान आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया। अग्रिम अनुसंधान थाना प्रभारी सुशील कुमार कर रहे हैं। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में हैड कॉन्स्टेबल शुभराम, मदनलाल, कॉन्स्टेबल रमेश कुमार, रणजीत व मांगीलाल शामिल रहे। इस कार्रवाई में डीएसटी सेक्टर नोहर की विशेष भूमिका रही।
16.फायर बिग्रेड के ड्राइवर की मौत, ड्यूटी पर था तैनात
ऑन ड्यूटी फायर बिग्रेड के कर्मचारी की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना चुरू के नगर परिषद की है। जहां पर ड्राइवर की नौकरी करने वालो उम्मेद सिंह की मौत हो गयी। इस सम्बंध में मृतक के भाई रामकुमार ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि उसका भाई उम्मेद सिंह नगर परिषद में ड्राइवर की नौकरी पर था। 19 नवंबर 2024 की सुबह ड्यूटी के दौरान नगर परिषद के सामने जब वह खड़ा था। तभी अचानक चक्कर खाकर जमीन पर गिर गया। नगर परिषद के कर्मचारी उसे तुरंत डीबी अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक तौर पर हार्ट अटैक से उम्मेद सिंह की मौत होना माना जा रहा है।
17.जमीन पर कब्जे का प्रयास बोले-जमीन खाली कर दो वरना मारे जाओगे
जमीन पर कब्जे का प्रयास करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में खाजूवाला पुलिस थाने में 2 एसएसएम के रहने वाले रामूराम पुत्र मालाराम सांसी ने गुरमीत कौर, संतोखलाल, रूप दक्षसिंह मनदीप व 15- 20 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना चक 32 केवाईडी की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि आरोपित एकराय होकर उसके खेत में घुसे। जिसके बाद आरोपित ने कब्जे का प्रयास करते हुए मारपीट की। प्रार्थी की रिपोर्ट के अनुसार आरोपित कृषि सम्बंधी सामान ले गए और धमकी दी कि खेत खाली करो वरना मारे जाओगे। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
18.अचानक गिरी दीवार की चपेट में आया युवक हो गयी मौत
दीवार गिरने से युवक की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना पूगल थाना क्षेत्र के वार्ड नम्बर 5 की है। जहां पर दीवार गिरने से 34 वर्षीय युवक की मौत हो गयी। इस सम्बंध में मृतक के पिता जालुराम पुत्र प्रभुराम ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि 19 नवम्बर की शाम को करीब 6 बजे के आसपास उसके बेटे अशोक कुमार पर दीवार गिर गयी। जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
19.आश्रम में रहने वाले तीन लोगों की मौत, थाने पहुंची रिपोर्ट
आश्रम में रहने वाले तीन लोगों की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। जिनमें दो नोखा के अपना घर आश्रम में और एक बीकानेर के वृद्धाश्रम में रहने वाला था। जेएनवीसी थाना क्षेत्र के वृंदावन एन्कलेव जयपुर रोड़ पर स्थित अपना घर वृद्धाश्रम में रहने वाले शंकर गिरी की अचानक तबीयत खराब हो गयी। जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। वहीं नोखा के अपना घर आश्रम में रहने वाले दो व्यक्तियों की मौत हो गयी। इस सम्बंध में नोखा थाने में उगम विश्नोई ने मर्ग दर्ज करवायी हे। प्रार्थी ने बताया कि 16 नवम्बर अज्ञज्ञत प्रकाश मानग प्रभुजी जो कि मानसिक रूप से बीमार था। इलाज के दौरान मौत हो गयी। वहीं एक और व्यक्ति कानजी वह भी मानसिक रूप से बीमार था। जिसकी मौत हो गयी। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर ली है।
20.पेड़ से फांसी लगाकर व्यक्ति ने जीवनलीला की समाप्त
बीकानेर लगातार आत्महत्याएं बढ़ती जा रही है। जो कि समाज के लिए गहन चिंतन और मंथन का विषय है। छोटी-छोटी बातों पर आत्महत्या की खबरों से हर कोई अचभिंत है। हर दिन ऐसी ही खबरें सामने आ रही है। आज फिर से नोखा थाना क्षेत्र के रोड़ा में व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली। इस सम्बंध में मृतक के भाई बलवीर ङ्क्षसह ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि उसके भाई विक्रम सिंह ने 19 नवम्बर की रात को करीब 9 बजे के आसपास बबूल के पेड़ से फांसी लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली। प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने मर्ग दर्ज कर ली है।