मदरसा रौजातुल उलूम मैं तीन बच्चों ने कुराने हिफ्ज-ए-कुरान की तालीम हासिल की
प्रेस रिपोर्टर -इश्तियाक अली जिला बिजनौर
बक्स -मदरसा रौजातुल उलूम मोहल्ला शेखुल हिंद नगर मधुपुरा स्योहारा में बमोका इफतिताह मस्जिद रियाजुल जन्नाह।और शोबा-ए हिफ्ज से मुकम्मल हिफ्ज करने वाले तलाबा हाफिज मोहम्मद जेद पुत्र वहाजुद्दीन अंसारी बुढ़हनपुर। हाफिज मोहम्मद सुभान पुत्र डॉक्टर इश्तियाक अली मधुपुरा स्योहारा। हाफिज मोहम्मद जैद अंसारी पुत्र मरहूम शमीम अहमद अलादीनपुर स्योहारा। की दस्तार-ए फजीलत के मौके पर जमीयत उलेमा जिला बिजनौर का एक रोजा मजलिस-ए मुन्तजिमा का इज्लास। मजलिस-ए मुन्तजिमा का इज्लास महत्वपूर्ण सुझाव और निर्णयों के साथ समापन हुआ।
20 नवंबर 2024 प्रेस रिलीज
स्योहारा -जिला बिजनौर की ऐतिहासिक भूमि स्योहारा के मधुपुरा मोहल्ला शेखुल हिंद नगर मदरसा रोजातुल उलूम में जमीयत उलेमा जिला बिजनौर की मजलिस-ए मुन्तजिमा का इज्लास आयोजित हुआ। जिसमें पूरे जिले से सम्मानित विद्वान तशरीफ़ लाए। इजलास की अध्यक्षता मुफ्ती उवैस अकरम साहब अध्यक्ष जमीयत उलेमा जिला बिजनौर ने की । और संचालन जमीयत उलेमा जिला बिजनौर के महासचिव मुफ्ती शमसुद्दीन साहब ने किया। अव्वलन परचम कुशाई हुवी और अपनी मशहूर कुन आवाज में तराना-ए जमियत मुफ्ती उबैदुर्रहमान ने पेश क्या। तिलावत-ए कुरआन कारी मोहम्मद अरमान साहब ने और बारगाहे रिसालत में मिदहत-ए रसूल सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम मुफ्ती उबैदुर्रहमान ने पेश क्या। दूसरे नंबर पर इजलास के एजेंडे का मुख्य प्रस्ताव जमीयत यूथ क्लब जिला बिजनौर की विस्तृत जांच “पर जमीयत उलेमा जिला बिजनौर के महासचिव मुफ्ती शमसुद्दीन ने प्रकाश डालते हुए कहा। की उम्मते मुस्लिमा के नौजवानों विशेष कर मदरसों के छात्र-छात्राओं के लिए अपना बचाव करने और राष्ट्र की सेवा करने के लिए भारत स्काउट एंड गाइड से attached”जमीयत यूथ क्लब”अकाबिर-ए जमीयत की तरफ से दिया गया एक महान उपहार है। इसलिए इसको appreciate करते हुए अपने जिला बिजनौर की जमीयत यूथ क्लब को मजबूत और संगठित करने का प्रयास करें। और नियमित रूप से जमीयत यूथ क्लब जिला बिजनौर की एक कमेटी का Local association, के नाम से गठन किया गया। जिसमें मौलाना सलमान साहब बेगा वाला जिला बिजनौर को अध्यक्ष और मुफ्ती अब्दुल मुक्तादिर साहब रंगढ़पुरा’मौलाना मोहम्मद सालिम स्योहारा और मुफ्ती दानिश साहब धामपुर को उपाध्यक्ष। और मौलाना दिलशाद साहब भौगनवाला को कमिश्नर, और मौलाना अब्दुल बासित जोगीरमपुरी को जॉइंट कमिश्नर। और मुफ्ती वसीम साहब बल्ला शेरपुरी महासचिव, और मौलाना शहाबुद्दीन साहब स्योहारा को उप महासचिव। और मौलाना मोहम्मद अली साहब शहर काजी नूरपुर को कोषाध्यक्ष चुना गया। तीसरे नंबर पर अध्यक्ष मुफ्ती उवैस अकरम साहब ने चौधरी महताब अली खान साहब भूतपूर्व अध्यक्ष तहसील धामपुर के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए जमीयत के प्रति उनकी सेवाओं की सराहना करते हुए एक प्रमुख अध्यक्षी भाषण दिया। और आखिर में मदरसा रोजातुल उलूम के शोबा-ए हिफ्ज से मुकम्मल हिफ्ज करने वाले तलाबा ने विशिष्ट अतिथि वलिए कामिल आरिफ बिल्लाह हजरत मौलाना मुफ्ती अब्दुर्रहमान साहब उपाध्यक्ष जमीयत उलेमा उत्तर प्रदेश और महासचिव मदरसा अंसारुल उलूम नई बस्ती नौगांवां के सामने अपना आखरी सबक सुनाया, उसके बाद हजरत की मूल्यवान नसीहतें और मुस्तजाब दुआ पर मजलिस -ए मुन्तजिमा के इजलास का समापन हुआ। अतिथियों में कारी मोहम्मद दिलशाद साहब कोतवाली, कारी रशीद हमीदी साहब धामपुर, मुफ्ती अताउर्रहमान साहब राजा का ताजपुर, मौलाना शरीफ अहमद साहब नूरपुर अमीर तबलीगी जमात बिजनौर, मौलाना मोहम्मद जुनैद साहब नूरपुर, और उनके अलावा बड़ी तादाद में अतिथि विद्वान मौजूद रहें। मेजबान विद्वानों में हजरत मौलाना हकीम मोहम्मद कामिल साहब शहर काजी और सदर जमीयत उलेमा शाख स्योहारा, सूफी शाहिद हुसैन, कारी मुशाहिद हुसैन, हाफिज रईस अहमद, मुफ्ती मोहम्मद शहजाद, मौलाना सरफराज अहमद, मौलाना अब्दुलर्रहमान, मुफ्ती मोहम्मद मुस्तकीम, मौलाना सलमान, मौलाना शहाबुद्दीन कन्वीनर इज्जलास, मुफ्ती सदाकत हुसैन, मुफ्ती कफील अथर स्योहार्वी, कारी मोहम्मद हारून साहब, कारी मेहमूद साहब, मुफ्ती उबैदुरर्हमान, मौलाना मोहम्मद सालिम, मुफ्ती मोहम्मद ताल्हा, मुफ्ती मोहम्मद उवैस, मौलाना मोहम्मद आलम साहब, मौलाना मोहम्मद शादाब उर रहमान, मौलाना मोहम्मद नईम, कारी मोहम्मद अरमान साहब, मौलाना हयातुर्रहमान, मौलाना मोहम्मद शाहिद, मौलाना मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद यूसुफ अंसारी,मोहम्मद महबूब अंसारी ,मोहम्मद कैफ, डॉक्टर इश्तियाक अली अंसारी,कारी मंसूर अहमद, और काफी तादाद में शहर स्योहारा के आम और खास मौजूद रहें, आखिर में इस इजलास के कन्वीनर मौलाना शहाबुद्दीन मजाहिरी और जमीयत उलेमा शाख स्योहारा के सभी मुन्तज़िमीन ने तमाम मेहमानों का शुक्रिया अदा किया।