सवांददाता मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
श्रीडूंगरगढ क्षेत्र के गांव बिग्गा में 23 नवंबर को भैरवनाथ जन्मोत्सव पर बिग्गा धाम मे पर विशेष धार्मिक अनुष्ठान होंगे। मुकेश सेवग (मुक़सा) ने बताया कि 23 नवंबर, शनिवार को सुबह श्री महाकाल भैरवाष्टमी के पर्व पर सुबह 10 :30 बजे ज्योत आरती की जाएगी। 11 बजे से महाप्रसाद का आयोजन होगा। दोपरह 12.15 बजे रूद्राभिषेक का आयोजन होगा। शाम को मंदिर में 2100 दीपक जलाकर सजावट की जाएगी। शाम 7 बजे महाआरती का आयोजन होगा व श्रद्धालुओं द्वारा 51 किलो का मावा केक बाबा को भोग लगाया जाएगा। रात का बाबा के जागरण का आयोजन होगा जिसमें बाबूलाल भार्गव एंड पार्टी भाणुदां (डेरू पार्टी) द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएगी। शनिवार को बिग्गा सहित आस पास के गांवो से व श्रीडूंगरगढ़ अंचल के भैरव भक्त बड़ी संख्या में बाबा दर्शन करने पहुंचेगे।