सवांददाता ब्युरो चीफ रमाकान्त झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ
श्रीडूंगरगढ़ शुक्रवार 22 नवम्बर को जीएसएस एवं लाईनों के रखरखाव कार्य के लिए सुबह 9 बजे से 11 बजे तक कटौती की जाएगी। इस कटौती से श्रीडूंगरगढ़ घूमचक्कर क्षेत्र,वीआईपी फीड़र,शहरी जीएसएस से जुड़ा करीब आधा शहर,गांव सातलेरां,बिग्गा,तोलियासर,जैतासर,ठुकरियासर अभयिसंहपुरा,जैसलसर में घरेलू,कृषि,पीएचईडी,औद्योगिक आदि सम्पूर्ण बिजली बंद रहेगी एवं गांव बाना की रोही में कई कृषि कुंओं की बिजली भी बंद रहेगी।