आगरा में वायुसेना का फाइटर जेट क्रैश, आदमपुर से भरी थी उड़ान, पायलट सुरक्षित
Agra Plane Crash: आगरा में एयर फोर्स का विमान MiG-29 हुआ क्रैश, पायलट सहित 2 लोगों ने कूदकर बचाई जान
संवाददाता विशाल लील की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश के आगरा में बड़ा हादसा हो गया है. आगरा के कागारौल के सोनिगा गांव के पास वायुसेना का विमान क्रैश हो गया. विमान खाली खेतों में गिरा था. जमीन पर गिरते ही विमान में भयंकर आग लग गई. विमान में 2 पायलट मौजूद थे. गनीमत है कि हादसे में जानमाल का नुकसान नहीं हुआ.
सोमवार शाम करीब पांच बजे के आसपास हुआ। यूपी पुलिस के अधिकारी ASP देवेश सिंह ने बताया कि पायलट और को-पायलट को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। कागारोल के SHO ने बताया कि विमान के जमीन पर गिरते ही आग लग गई, जिसे बुझाने के प्रयास किए गए।
फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाया
गांव में एयरफोर्स का फाइटर प्लेन मिग 29 क्रैश होने और आग लगने की सूचना पर पुलिस, सेना और एयरफोर्स के अधिकारी मौके पर पहुंच गए. फायर ब्रिगेड कर्मचारियों धधकते फाइटर प्लेन की आग पर काबू पाया. इसके बाद सेना और एयरफोर्स ने मोर्चा संभाल लिया. फाइटर प्लेन के आसपास बेरिकेटिंग लगा दी. वहीं, जानकारी मिलते ही आसपास के गांवों के लोग मौके पर पहुंच गए.
भारतीय वायु सेना (आईएएफ) का जो मिग-29 विमान क्रैश हुआ, उसका हाल आसमान में चकरघिन्नी (एक किस्म का पटाखा, जो गोल-गोल घूमता है) जैसा हो गया था. कथित तौर पर प्लेन में आई तकनीकी खराबी के बाद जब विमान नीचे गिरा तब वह गोल-गोल घूमने लगा था
“आईएएफ का मिग-29 लड़ाकू विमान रूटीन ट्रेनिंग उड़ान के दौरान ‘‘तकनीकी खराबी’’ की वजह से आगरा के पास खेत में दुर्घटना का शिकार हुआ. हादसे से पहले उसका पायलट विमान से सुरक्षित निकलने में सफल रहा और जमीन पर भी कोई भी हताहत नहीं हुआ.
विमान को सुनेगा गांव में जमीन पर गिरते हुए और आग की लपटों में घिरते हुए देखा गया. पायलट को पास के बहा गांव में पैराशूट से उतरते हुए देखा गया, जहां लोग उसकी मदद के लिए फौरन दौड़े
आईएएफ की ओर से कहा गया, पायलट ने यह सुनिश्चित किया कि विमान के जमीन पर गिरने से जान-माल को कोई नुकसान न हो और फिर वह विमान से सुरक्षित बाहर निकल गया. दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए ‘कोर्ट ऑफ इंक्वायरी’ के आदेश दे दिए गए हैं.
मैं सुरक्षित हूं और आपके सामने हूं, ग्रामीणों से बोले विंग कमांडर
ग्रामीणों को पायलट ने अपना नाम विंग कमांडर मनीष मिश्रा बताया. इसके बाद विंग कमांडर के लिए ग्रामीण चारपाई लेकर आए. ग्रामीणों से बातचीत में विंग कमांडर ने कहा कि ‘आप चिंता न करें, मैं अकेला ही फाइटर प्लेन में था. मैं सुरक्षित हूं. आपके सामने हूं. आप लोग शांत करें. प्लेन भी खाली जगह पर गिरा है.’ इसके बाद एयरफोर्स का हेलीकॉप्टर मौके पर पहुंचा. गांव से विंग कमांडर को लेकर आगरा आया. ग्रामीणों ने क्रैश फाइटर प्लेन मिग 29 के पायलट विंग कमांडर मनीष मिश्रा हूं.इसके साथ एक वीडियो में फाइटर प्लेन मिग 29 हवा में कलाबाजी करता जमीन पर गिरने का भी वीडियो सामने आया है. इसके बाद ही फाइटर प्लेन मिग 29 में आग लगती है
दुर्घटनास्थल के पास स्थित नौरंगपुर गांव में रहने वाले निशु पचौरी ने बताया, ‘‘मैंने तेज आवाज सुनी और जब मैं अपने घर से बाहर निकलकर खेतों की ओर भागा तो मैंने आग की लपटें देखीं.’’दुर्घटनाग्रस्त विमान का ढांचा आग की लपटों में घिरा हुआ दिखाई दिया और धुएं का गुब्बार उठ रहा था.
पायलट समेत 2 लोगों ने खेत में कूदकर बचाई जान
रक्षा अधिकारियों ने बताया कि भारतीय वायुसेना के 2 पायलटों ने खेत में कूदकर जान बचाई. उन्होंने बताया कि मिग-29 लड़ाकू विमान में आग लगी थी. विमान ने पंजाब के आदमपुर से उड़ान भरी थी और अभ्यास के लिए आगरा जा रहा था, तभी यह हादसा हुआ. घटनास्थल से मिली तस्वीरों में जलते हुए फाइटर जेट के पास लोगों की भीड़ देखी जा सकती है.अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं.
वायुसेना ने दिए जांच के आदेश
इस घटना को लेकर भारतीय वायुसेना (IAF) का बयान भी सामने आ गया है. IAF ने कहा कि मिग-29 विमान आज नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान सिस्टम में खराबी आने के बाद आगरा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. पायलट ने ये सुनिश्चित किया कि जमीन पर जान-माल को कोई नुकसान न पहुंचे. दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए भारतीय वायुसेना ने जांच के आदेश दिए हैं.
पहले भी हो चुके हैं ऐसे हादसे
बता दें कि ये पहली बार नहीं है कि मिग-29 फाइटर जेट दुर्घटनाग्रस्त हुआ है. 2 सितंबर को राजस्थान के बाड़मेर में एक मिग-29 लड़ाकू विमान तकनीकी खराबी के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. दुर्घटना से पहले पायलट सुरक्षित रूप से बाहर निकलने में कामयाब रहा था. वहीं, बाड़मेर सेक्टर में वायुसेना के अड्डे से प्रशिक्षण पर निकले लड़ाकू विमान में खराबी आ गई और बाड़मेर के उत्तरलाई के पास एक खेत में दुर्घटनाग्रस्त होने के तुरंत बाद उसमें आग लग गई थी, यह इलाका आबादी से दूर है