करीब 2 लाख रुपए की शराब की बड़ी खेप सहित आरोपी चालक तस्कर गिरफ्तार।
पलवल-04 अक्टूबर
कृष्ण कुमार छाबड़ा
पुलिस ने शराब तस्करी पर कड़ा प्रहार करते हुए लाखों रुपए की कीमत की 26 पेटी की बड़ी खेप सहित एक आरोपी तस्कर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
एवीटी हथीन प्रभारी P/SI दीपक गुलिया के मुताबिक स्टॉफ में तैनात सहायक उप निरीक्षक वीरेंद्र सिंह अपनी टीम के साथ बराये गस्त पड़ताल क्राइम होडल नूँह रोड नजदीक नागल जाट मोजूद था कि सूत्रों के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि एक गाडी न. DL-12CX-0297 जो उटावड कि तरफ से आ रही जिसमे शराब भरी हुई है जो कही दुसरे ठेका शराब पर अवैध रूप से लेकर जा रहे है। टीम ने सूचना के आधार पर बिना किसी देरी के बहीन ठेका से पहले नाकाबंदी शुरू की। जो कुछ ही देर में उक्त गाङी आती हुई दिखाई दी जिसको रूकने का इशारा किया तो गाङी चालक ने नाका बन्दी से करिब 10-15 कदम दुरी पहले गाडी रोककर भागने लगा जिसे काबू किया गया जिसकी पहचान कुलदीप उर्फ निखिल पुत्र बिरेन्द्र निवासी मिंडकोला के रूप में हुई। गाङी हुंडई ओरा को चैक किया तो गाङी DL-12CX-0297 मार्का हुंडई ओरा मे सीट वा पिछे डिग्गी मे कुल 26 पेटीया शराब मिली जो गिनने पर 13 पेटी अध्धा वा 13 पेटी पव्वा मार्का अग्रेजी शराब मैगडाल न. 1 मिली बरामद हुई । युवक बरामद शराब सन्दर्भ मे वैध कागजात(बिल व पास) पेश ना कर सका। बरामदा शराब वा गाडी हुंडई ओरा को कब्जा पुलिस में लेकर आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत बहीन थाना में मामला दर्ज कर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। आरोपी को आज पेश अदालत किया जाएगा। तस्करी में अन्य की संलिप्ता बारे अलग से जाँच की जा रही है। तस्करी से जुड़े किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।