जयपुर ग्रामीण
जिला ब्यूरो – रमाकांत भारदूाज
मुख्य चौराहे पर ई – रिक्शो का आंतक
यातायात पुलिस जयपुर शहर परकोटे मे तो ई – रिक्शो पर कार्रवाही करती है। लेकिन बाहरी इलाकों मे कोई ठोस कार्रवाही नही करती है। स्थानिय पुलिस भी इन ई – रिक्शों वालों पर सक्त प्रशासनिक कार्रवाही करके यातायात नियमों का पालन करते के लिए बाध्य किया जाये । ताकि ट्रैफिक सुचारु रुप से चल सके बात गोनेर रोड़ की है। लूनियावाद मुख्य बस स्टैण्ड पर तो इन ई – रिम्शों वालों का इतना बड़ा आंतक है। मुख्य चौराहे पर आडे – ढेडे रिम्शों को खड़ा कर के जाम लगा देते है। आमआदमी इनको समजाई करते है तो गाली – गलोच और मारने को भगते है। इस रस्थिति को देखते हुए छोटे – बड़े वाहनों को जाम से झुझना पड़ता है। घन्टो जाम लगा रहता है। साथ ही आम आदमी पैदल चलना बहुत कढीन पड़ता है। उल्लेखनिय है कि रात के समय मे रिम्शों की लाईटे नही जलाते है। कई बारतो राहगीरों के टक्कर मारकर भाग जाते है। औवर टैक करने करने के चक्कर में रिम्शा पलट जाता है सवारियों के लग भी जाती है। अपर आम रास्त के बिचो – बिच रिक्शा खड़ा करके बाते करने लग जाते है
इन रिम्शो की जांच की जाये ।
1 लाईसेंस की जाँच की जाये
2 इनकी कितनी योग्यता है।
3 ड्रेस कोड़@
4 फिरनेश है या नही
5 इन्सोरेंस है या नही
6 बैल्ट का प्रयोग होना चाहिये
7 किराया मन मानी वसूल करते है।
8 किराया निधारित किया जाये
9 यातायात नियमों का पालन कराया जाये