सवांददाता मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
1.मारपीट कर छीने हजारों रूपए और सोने की चेन
बीकानेर। मारपीट कर हजारों रूपए और चेन छीन ले जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में जामसर पुलिस थान में बम्बलु निवासी गुमान सिंह ने सवाई सिंह, सुरेन्द्र सिंह, भंवर सिंह, उम्मेद सिंह, भंवर सिंह, महेन्द्र सिंह व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना बम्बलु की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि आरोपित एकराय होकर उसके साथ मारपीट की। इस दौरान आरोपित ने उसके पास से 7 हजार रूपए व सौने की चैन छीनकर ले गए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
2.ट्रेन की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत
बीकानेर। ट्रेन के आगे आकर आत्महत्या करने की खबर सामने आयी है। घटना कोटगेट थाना क्षेत्र के चौखुंटी फाटक के पास 1 नवम्बर की रात की है। जहां पर 48 वर्षीय संजीव कुमार मेहता पुत्र नरेश कुमार ने मानसिक रूप के तनाव के चलते ट्रेन के आगे आकर आत्महत्या कर ली। इस सम्बंध में मृतक के बेटे कार्तिक मेहता ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि उसके पिता पिछले दो-तीन दिनों से मानसिक रूप से बीमार चल रहे थे। जिसके चलते ट्रेन के आगे आकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
3.अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, दूसरा घायल
जिले के गजनेर थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन की टक्कर से एक युवक की मौत की खबर सामने आई है इस संबंध में जयमलसर निवासी कुलदीप सिंह ने मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि अज्ञात वाहन चालक द्वारा लापरवाही और तेज गति से कैंपर गाड़ी चलाते हुए बाइक सवार वीरेंद्र सिंह और लाल सिंह को टक्कर मार दी। जिससे वीरेंद्र सिंह की मृत्यु हो गई और लाल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है
4.बोलेरा चालक ने बाइक सवार तीन युवकों को मारी टक्कर, एक की मौके पर मौत दो गंभीर रूप से घायल
बीकानेर। जिले के नोखा थाना क्षेत्र में एक बोलेरा कैम्पर गाड़ी की टक्कर से एक युवक की मौत की खबर सामने आई है घटना राशीसर गांव की है जहां तेज रफ्तार बोलेरो कैंपर गाड़ी ने बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के सरकारी स्कूल के आगे बोलोरो कैंपर गाड़ी चालक द्वारा बाइक सवार पांचू निवासी गजेंद्र सुथार ढिंगसरी निवासी नरेंद्र ओर गजेंद्र को टक्कर मार दी। दुर्घटना में घायल पांचू निवासी गजेंद्र सुथार की मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात को सुचारू करवाया।
5.इस इलाके में हुई चाकूबाजी, युवक की गर्दन और कमर पर किए ताबड़तोड़ वार
बीकानेर। दीपावली के दिन भी मारपीट की खबर सामने आयी है। घटना कोटगेट थाना क्षेत्र के बड़ी जस्सलोई में 1 नवम्बर की दोपहर 2 बजे के आसपास की है। इस सम्बंध में बड़ी जस्सोलाई निवासी किशनलाल मेघवाल ने प्रताप पुत्र महेन्द्रकुमार व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। परिवादी ने बताया कि आरोपित ने उसके भतीजे मुकेश कुमार के साथ मारपीट की। इस दौरान आरोपित ने उसके भतीजे को जान से मारने की नियत से चाकू से हमला कर गर्दन व कमर पर घाव कर दिया। जिसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
6.दो अज्ञात के शव का किया अंतिम संस्कार, मर्ग दर्ज।
बज्जू थाना क्षेत्र में मुख्य नहर की आरडी 961 हैड पर 28 अक्टूबर को मिले दो अज्ञात शवों को पीबीएम की मोर्चरी रूम रखवाया गया। 21 वर्षीय लोकेश सेवग की रिपोर्ट पर पुलिस ने मर्ग दर्ज कर अज्ञात शवों का अंतिम संस्कार किया। मामले की जांच थानाधिकारी आलोक सिंह कर रहें है।
7.स्प्रे के असर से गवांई युवक ने जान।
खाजूवाला थाने में चक 23 बीडी निवासी 23 वर्षीय सोनीराम पुत्र भागीरथ राव की खेत में स्प्रे के दौरान स्प्रे के असर से जान प्राण गवां दिए। मृतक के भाई मांगीलाल ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया कि उसका भाई 23 अक्टूबर को खेत में स्प्रे कर रहा था व उसके असर से उसकी तबीयत बिगड़ गई। जिसकी ईलाज के दौरान शनिवार को मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच थानाधिकारी बलवंत कुमार को दी है।
8.पिस्तौल दिखाकर व्यवसायी को लूटा, नकदी व आभूषण ले गए बदमाश
बीकानेर शहर के बीछवाल थाना क्षेत्र में एक व्यवसायी के साथ लूट की वारदात हो गई। इस संबंध में हाल भीमनगर दादा-पोता पार्क के पास रहने वाले रामरख पुत्र बदराराम ने तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। घटना एक नवंबर की शाम को पांच बजे ट्रांसपोर्ट नगर बीछवाल में हुई। परिवादी ने बताया कि आरोपी तीन अज्ञात बदमाश आए और उसे पिस्तौल दिखाकर पैसे व सोने के आभूषण लूट ले गए। परिवादी की रिपोर्ट पर तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी।
9.तबीयत बिगड़ने से विवाहिता की मौत।
जेएनवीसी थाना क्षेत्र में झारखंड के ठेठई टांगार निवासी 36 वर्षीय तेतरी कुमारी पत्नी विनोद कुजूर की तबीयत बिगड़ने पर मौत हो गई। पति ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया कि शनिवार को 1.30 दोपहर उसकी पत्नी की तबीयत बिगड़ी और जब उसे पीबीएम अस्पताल लेकर पहुंचा तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल विजयसिंह को दी है।
10.दो तीन दिन के तनाव में की आत्महत्या।
कोटगेट थाना क्षेत्र में पवनपुरी निवासी एक जने ने ट्रेन के आगे आकर आत्महत्या कर ली। 21 वर्षीय कार्तिक मेहता ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया कि 1 नवबंर की रात को दो तीन दिन से मानसिक तनाव में चल रहें उसके पिता 48 वर्षीय संजीव कुमार मेहता पुत्र नरेश कुमार मेहता ने घर से बिना बताए करीब 8 बजे निकल गए और चौखुंटी फाटक के पास ट्रेन के आगे आकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल मनोज कुमार को दी है।
11.मारपीट कर युवक को उतारा मौत के घाट
मारपीट कर युवक की हत्या करने का मामला सामने आया है। घटना शहर के मुक्ताप्रसाद थाना क्षेत्र की है। जहां एक नवंबर की शाम छह बजे से रात दस बजे के बीच रोड नंबर दो पानी टंकी के पास यह घटना हुई। मृतक की पहचान बिहार निवासी पप्पू शाह के रूप में हुई, जो यहां वूलन मिल में काम करता था। इस संबंध में मृतक के भाई मिथलेश शाह ने गोविंद, विपुल और दो अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। परिवादी का आरोप है कि उसके छोटे भाई पप्पु शाह की आरोपियों ने मारपीट कर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
12.18 वर्षीय युवक को आया साईलेंट अटैक, हुई मौत।
युवा वर्ग में हार्ट अटैक के प्रकरण बढ़ रहें है और इससे विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य चिंताए भी बढ़ रही है। लूणकरणसर थाने में यूपी निवासी 22 वर्षीय भगवानराम पुत्र बच्चालाल राजभर ने पुलिस को बताया कि उसके भाई 18 साल के रितेश राजभर को 31 अक्टूबर की शाम 7 बजे साईलेंट अटैक आया और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच एएसआई सुरेश सिंह को दी है।
13.बंद घर में चोरों ने की सेंधमारी नकदी व गहने किये पार
शादी में गए परिवार के घर में पीछे से सेंधमारी कर नकदी और आभूषण चोरों ने चोरी कर लिये। घटना मुक्ताप्रसाद थाना क्षेत्र के रामपुरा बस्ती गली नंबर 17 में की है। इस संबंध में रामपुरा बस्ती निवासी खदिजा खान ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। परिवादिया ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ रिश्तेदार के शादी में गए हुए थे। इसी दौरान अज्ञात चोरों ने उसके घर में सेंधमारी कर मकान के ताले तोड़े और नकदी व गहने चोरी कर ले गए। पुलिस ने परिवादिया की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
14.ट्रेन से कटकर व्यक्ति ने की आत्महत्या
ट्रेन से कटकर आकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। घटना कोटगेट थाना क्षेत्र के चौखुंटी फाटक के पास एक नवम्बर रात की है। जहां पर 48 वर्षीय संजीव कुमार मेहता पुत्र नरेश कुमार ने मानसिक रूप के तनाव के चलते ट्रेन के आगे आकर आत्महत्या कर ली। इस सम्बंध में मृतक के बेटे कार्तिक मेहता ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि उसके पिता पिछले कुछ दिनों से मानसिक रूप से बीमार चल रहे थे। जिसके चलते ट्रेन के आगे आकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
15.अनबैलेंस कैंपर दीवार से टकराई, दो युवकों की मौत।
दीपावली के दिन गांव जयमलसर में मातम पसर गया। नाल थाना क्षेत्र में गांव जयमलसर निवासी दो युवकों की 1 नवंबर को कैंपर गाड़ी अनियंत्रित होकर दीवार से टकरा गई जिसमें दो युवकों ने अपनी जान गवां दी। इस गांव के निवासी 18 वर्षीय मनोज सिंह पुत्र जगमाल सिंह ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया कि उसका भाई 21 वर्षीय कालूसिंह उर्फ कमलसिंह पुत्र जगमाल सिंह तथा चचेरा भाई 38 वर्षीय जितेन्द्रसिंह पुत्र भंवरसिंह राजपूत शुक्रवार रात 11 बजे गाड़ी दीवार से टकरा जाने से मौत हो गई। पुलिस ने शव के पोस्टमार्टम करवा परिजनों के सुपुर्द कर दिए व मामला दर्ज कर जांच एसआई अमित कुमार को दी है।