सवांददाता नरसीराम शर्मा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें
*=============================*
*1* हर निजी संपत्ति को नहीं ले सकती सरकार, सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया अहम फैसला
*2* यूपी मदरसा ऐक्ट को सुप्रीम कोर्ट ने माना सही, 16 हजार मदरसों को मिली राहत; पलटा HC का फैसला
*3* कनाडा में हिंदू मंदिर पर खालिस्तानियों के हमले से नाराजगी, विदेश मंत्री जयशंकर बोले- ये बेहद चिंताजनक
*4* रायबरेली जाते वक्त राहुल ने हनुमान मंदिर में दर्शन किए, वोटिंग के दौरान भी यहां पूजा की थी; सांसद चुने जाने के बाद तीसरा दौरा
*5* विपक्षी सांसदों की वक्फ JPC से हटने की चेतावनी, आज लोकसभा स्पीकर से मिलेंगे, समिति अध्यक्ष जगदंबिका पाल पर एकतरफा फैसले लेने का आरोप
*6* शरद पवार ने चुनावी राजनीति से संन्यास के दिए संकेत, बोले- कहीं तो रुकना पड़ेगा,पवार ने कहा कि ‘अब तक 14 बार चुनाव लड़ा हूं, सत्ता नहीं चाहिए, बस समाज के लिए काम करना चाहता हूं।
*7* शरद पवार ने अपने बारामती दौरे के दौरान कहा, “मैं सत्ता में नहीं हूं। मैं राज्यसभा में हूं। मेरे पास अभी भी डेढ़ साल का वक्त बाकी है। लोकसभा तो मैं नहीं लड़ूंगा। कोई भी चुनाव नहीं लड़ूंगा। कितने चुनाव लड़े जाएं? अब तक 14 चुनाव हो चुके हैं। आपने एक बार भी घर नहीं बैठाया मुझे। हर बार मुझे निर्वाचित कर रहे हैं तो कहीं तो थमना ही चाहिए
*8* माल, बकरी से गद्दार और पॉकेटमार तक, महाराष्ट्र चुनाव में बदजुबानी से गरमाई सियासत,इन्हीं विवादित बयानों के चलते अब तक दो नेताओं अरविंद सावंत और सुनील राउत के खिलाफ केस भी दर्ज हो चुके हैं।
*9* बेटे-बेटी से भतीजे-पोते तक,महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव में राज्य के कई पूर्व मुख्यमंत्रियों के रिश्तेदार चुनाव लड़ रहे हैं। इन पूर्व मुख्यमंत्रियों में शरद पवार, उद्धव ठाकरे, नारायण राणे, विलासराव देशमुख और अशोक चव्हाण भी शामिल हैं
*10* ‘एक रहिए, नेक रहिए, ये समय बंटने का नहीं’, झारखंड की रैली में झामुमो पर बरसे योगी आदित्यनाथ
*11* योगी आदित्यनाथ ने लोगों से एकजुट रहने की अपील की और कहा कि ‘देश का इतिहास इसका गवाह है, जब भी हमें जाति, क्षेत्र या भाषा के नाम पर बांटा गया है, हमें बेरहमी से काटा भी गया है। हम यह दोहराते हैं, जाति के नाम पर मत बांटो।
*12* सलमान खान को लॉरेंस के नाम से फिर धमकी मिली, कहा- जिंदा रहना है तो बिश्नोई मंदिर जाकर माफी मांगो या 5 करोड़ रुपए दो
*13* अनिल विज बोले- मेरी हत्या की साजिश रची गई, प्रशासन ने खून खराबे की कोशिश की, ताकि विज या उसका वर्कर मर जाए
*14* सैजिलिटी इंडिया का IPO ओपन हुआ, 7 नवंबर तक बिडिंग कर सकते हैं निवेशक, मिनिमम इन्वेस्टमेंट ₹15,000
*15* ACME सोलर होल्डिंग्स का IPO कल ओपन होगा, 8 नवंबर तक बोली लगा सकेंगे निवेशक, रिन्यूएबल एनर्जी सोर्सेज से बिजली बनाती है कंपनी
*16* दिन के गिरावट के निचले स्तर से 1,180 अंक संभला बाजार, सेंसेक्स 694 अंक की तेजी के साथ 79,476 पर बंद, निफ्टी में भी 371 अंक की रिकवरी
*17* भारत ने 2036 ओलंपिक और पैरालंपिक की मेजबानी के लिए बढ़ाए कदम, आईओए ने आईओसी को आशय पत्र सौंपा
*18* अमेरिका में आज राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है, मुकाबला रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प और मौजूदा उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के बीच है। तमाम सर्वे के अनुसार दोनों उम्मीदवारों में कांटे की टक्कर है,आज 5 नवंबर को वोटिंग तो है लेकिन नतीजों में कई दिन लग सकते हैं
*==============================*