नगर के चौराहों पर पसार रहा है अतिक्रमण की चपेट में सुसनेर
नेशनल हाईवे 552 जी पर ही लोग अपने वाहन खड़े कर देते ना की रेलिंग के अंदर इससे आए दिन छोटी-मोटी दुर्घटना होती रहती है
सत्यार्थ न्यूज ब्यूरो चीफ
मनोज कुमार माली सुसनेर सोयत कला
सुसनेर नगर में इन दोनों अच्छा खासा ट्रॉफी ही ट्रैफिक देखा व चौराहे पर मिल रहा है परंतु जिम्मेदार अधिकारी इस बात से अनजान है जबकि हाल ही में कुछ महीने पूर्व की ही बात है की डाक बंगला चौराहे पर अतिक्रमण की वजह से 3 से 4 वहान टकराकर जल गए थे और उसमें एक ड्राइवर भी जिंदा जल गया था परंतु ना तो दमकल मौके पर पहुंची थी इसके बाद ही तुरंत अतिक्रमण हटा दिया गया था पर धीरे-धीरे फिर से अब नजर आने लगा है ऐसा नहीं है कि इस खबर से अधिकारी अनजान है ऐसा ही हाल स्टेट बैंक चौराहे हाथी दरवाजा चौराहा, महुडी दरवाजा चौराहे, मंडी गेट चौराहा, साथ ही सब्जी मंडी में भी सबसे ज्यादा अपार भीड़ के साथ ट्रैफिक भी देखने को मिलता है जबकि शासन के द्वारा निर्धारित जगह स्थान पर वाहन खड़े करने का रेलिंग लगाई गई है परंतु लोग रोड पर ही अपने वाहन खड़े कर देते हैं जिसके कारण कोई आगे या पीछे वाला आने जाने वाले नजर नहीं आने के कारण आए दिन दुर्घटना होती रहती है नगर परिषद वसुली करने के लिए घूमती रही है हाथ ठेहलो ,गुमटी, संचालकों से रोज पैसा वसूल करती है परंतु उन्हें व्यवस्थित जगह पर नहीं करती इससे फिर किसी दिन कोई बड़ी अनहोनी घटना घटने की संभावना जताई जा सकती तो देखने को मिल सकती परंतु इसके जिम्मेदार कौन रहेंगे
इनका कहना
मैं जाकर देखता हूं उसके बाद ही मैं जो कार्रवाई करनी है करने को तैयार रहेंगे और उन्हें व्यवस्थित तरीके से निर्धारित स्थान पर ही खड़ा किया जाएगा
मुख्य नगर परिषद अधिकारी सीएमओ ओम प्रकाश नागर