आगर जिले का लाल बद्रीलाल यादव जम्मूकश्मीर के राजौरी में शहीद
राजकीय सम्मान के साथ 06 नवम्बर को होगा अंतिम संस्कार
सत्यार्थ न्यूज ब्यूरो चीफ
मनोज कुमार माली सुसनेर सोयत कला
सुसनेर नगर के जिला आगर मालवा मध्य प्रदेश के निवासी की जैसेही शाहिद की खबर लगी तो गांव के साथ-साथ पूरे जिले में शोक की लहर छा गई और पूरे गांव में खुशियों का माहौल एकदम परिस्थिति में हो गया अनुमान भी नहीं लगाया जा सकता राजौरी, जम्मू और कश्मीर में सड़क दुर्घटना में शहीद हुए आगर-मालवा जिले के तहसील आगर के ग्राम नरवल के 63 राष्ट्रीय राइफल्स बटालियन के नायक बद्रीलाल यादव का अंतिम संस्कार 05 नवम्बर को पैतृक गांव नरवल में राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।शहीद यादव का पार्थिव शरीर सैन्य विमान द्वारा मंगलवार को सायं 06ः00 से 08ः00 बजे तक एयरपोर्ट इन्दौर लाया जाएगा। शहीद श्री यादव का पार्थिव शरीर अगले दिन 06 नवम्बर को प्रातः 09ः00 बजे बस स्टैण्ड आगर लाया जाएगा, इसके पश्चात् पैतृक गांव नरवल ले जाकर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा