विशेष संवाददाता पुनीत मरकाम ✍️ शिवसेना द्वारा थाना प्रभारी भानुप्रतापपुर को ज्ञापन सौंप कर इस पर रोक लगाने की मांग किया गया ।रोक नहीं लगने पर शिवसेना द्वारा शासकीय शराब दुकान भानुप्रतापपुर का घेराव किया जाएगा। भानुप्रतापपुर ,भानुप्रतापपुर शासकीय शराब दुकान भानुप्रतापपुर में दुकान प्रभारी द्वारा शासकीय शराब में मिलावट कर बेचा जा रहा है घटिया शराब। जिससे शराब उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य का खतरा बना हुआ है। एवं शासन के तय दर से अधिक दर पर शराब बेचकर शराब उपभोक्ताओं का शोषण किया जा रहा है। इसी तरह गांव-गांव में कोचिया रखकर शासकीय शराब को बेचवाकर गांव में अशांति पैदा किया जा रहा है ।शिवसेना द्वारा थाना प्रभारी भानुप्रतापपुर को ज्ञापन सौंप कर इस पर रोक लगाने की मांग किया गया । रोक नहीं लगने पर शिवसेना द्वारा शासकीय शराब दुकान भानुप्रतापपुर का घेराव किया जाएगा। ज्ञापन की प्रतिलिपि शिवसेना द्वारा कलेक्टर कांकेर एवं अनु विभागीय अधिकारी राजस्व भानुप्रतापपुर को भी भेजा गया है।