• गोवर्धन पूजा गाय का दूध अमृत तुल्य – ब्लाक प्रमुख आसफपुर
चंदौसी : माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के आदेश के क्रम में जिलाधिकारी महोदय बदायूं के निर्देशन में आज विकासखंड आसफपुर की सभी गौशालाओं में गोवर्धन पर्व के शुभ अवसर पर गो पूजन किया गया ब्लॉक प्रमुख श्री ओम कृष्ण जी द्वारा ग्राम पंचायत सीकरी गौशाला में पहुंच कर पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ दीप कुमार वार्ष्णेय तथा ग्राम प्रधान के साथ मिलकर गौ माता को तिलक लगाकर गो पूजन किया गया तथा गौ माता को गुड़, चने की दाल व हरा चारा खिलाया गया।
गो पूजन के इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख श्री ओम कृष्ण जी ने बताया कि भारतवर्ष में पाए जाने वाली देसी गायों से पंचगव्य यथा दूध, दही,घी, गोबर व गोमूत्र प्राप्त होते हैं जिसमें से गाय का दूध अमृततुल्य होता है इस मौके पर उपस्थित डॉ दीप कुमार वार्ष्णेय पशु चिकित्सा अधिकारी आसफपुर में बताया कि गाय के दूध में ओमेगा 3 भरपूर मात्रा में होता है।
जो मानव शरीर को रोगों से लड़ने की क्षमता पैदा करता है तथा गाय का दूध ग्रामीण क्षेत्रों में कुपोषण को भी दूर करता है डॉ वार्ष्णेय ने बताया कि भारत सरकार द्वारा गोकुल मिशन योजना चलाई जा रही है जिससे कि पशुपालकों को देसी गायों के पालन हेतु प्रोत्साहन मिल सके डॉ वार्ष्णेय ने आगे बताया कि हमारे विकासखंड आसफपुर की सभी गौशालाओं को शासन की मंशा के अनुरूप स्वभावलंबी करने हेतु पंच गव्य से जल्दी ही गौ उत्पाद यथा के गोबर से मूर्तियां, पेंट दिया, दूपबत्ती, साबुन इत्यादि बनाने का कार्य भी विभिन्न ग्राम पंचायत द्वारा जल्दी ही प्रारंभ किया जाएगा इस मौके पर ग्राम सचिव गजेंद्र सिंह, पशुधन प्रसार अधिकारी श्री विकास यादव व पशुधन प्रसाद अधिकारी कमरुल हसन व अन्य उपस्थित रहे।