Advertisement

अयोध्या में राम मंदिर समर्थक बबलू खान पर जानलेवा हमला।

www.satayarath.com

रिपोर्टर : संतोष कुमार पाण्डेय 

सत्यार्थ न्यूज़ अयोध्या 

दिनांक : 02/11/2024

• अयोध्या में राम मंदिर समर्थक बबलू खान पर जानलेवा हमला।

www.satayarath.com

अयोध्या : राम के नाम का गाना बजाने पर हुआ विवाद, भाई समेत आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज अयोध्या में राम मंदिर समर्थक बबलू खान पर जानलेवा हमला हुआ है। बताया जा रहा है कि वो दीपावली के मौके पर भगवान राम समर्पित गाना बजाने रहे थे। तब उनके ऊपर हमला हो गया। इसमें उनके बेटे समेत चार लोग घायल हुए है। पुलिस ने भाई समेत तीन नामजद, 5 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। बबलू खान मिर्जापुर माफी में रहते हैं। 14 कोसी प्रतिमा मार्ग पर उनका कैंप कार्यालय है। शुक्रवार शाम को बबलू खान कार्यालय पर बैठे हुए थे। दीपावली के दूसरे दिन अपने समर्थकों के साथ कार्यालय पर राम धुन में जश्न मना रहे थे। बबलू खान पर जानलेवा हमला बबलू खान का आरोप है जब के दौरान गांव के 8 से 10 लोग रात 8:30 बजे मुस्लिम समाज के उनके कैंप कार्यालय पर आकर हमला बोल देते हैं। हमले में बचालू खान बड़े बेटे कुंवर अदनान खान, कुंवर अयान खान और कुंवर आशिफ खान को गंभीर चोटे आई हैं। आरोपी ने तीनों के सिर पर जान से मरने की नियत से हमला किया गया है। बबलू खान राम मंदिर आंदोलन से जुड़े रहे हैं, इसके अलावा राम मंदिर समर्थक भी हैं। बबलू खान भाजपा के अवध क्षेत्र के अल्पसंख्यक मंत्री रह चुके हैं। वर्तमान में भाजपा के सक्रिय सदस्य है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!