• अभी तक की खास खबरें..
➡लखनऊ : जुआ खेलने के आरोप में 8 लोगों को पुलिस ने दबोचा,दबिश के दौरान नगद रकम और ताश के पत्ते बरामद ,करीमनगर में बियर के ठेके के पीछे चल रहा था जुआ ,दीपक राममिलन शिव जयपाल हुए गिरफ्तार ,जीत हार की बाजी लगाते हुए आरोपी गिरफ्तार ,लखनऊ के थाना महिगवा क्षेत्र का मामला।
➡नोएडा : दीपावली के दिन कुल 68 घटनाएं हुई आग लगने की , 17 घटनाएं हुई हाईराइज़ बिल्डिंगों में स्थित फ्लैटों में ,14 घटनाएं हुई विभिन्न सेक्टरो में स्थित मकानों में ,12 फैक्ट्रियों में भी हुई आग लगने की घटना , कूड़े कबाड़ में 17,और चार गाड़ियों में भी लगी आग , हाईराइज़ बिल्डिंगों के फ़्लैटों में दीये,पटाखों से लगी आग ,8 घटनाओं में एक भी जनहानि नहीं,पालतू कुत्ते की मौत।
➡फर्रुखाबाद : रंजिश में 2 दर्जन से अधिक दबंगों ने किया हमला, दबंगों ने लाठी डंडों,धारदार हथियार से बोला हमला ,दबंगों पर तोड़फोड़, फायरिंग करने का लगाया आरोप ,दबंगों की मारपीट से 6 से अधिक लोग घायल ,लाइसेंसी व अवैध असलाहों से की कई राउंड फायरिंग,दबंगों ने पीड़ित परिवार को दौड़ा दौड़ा कर पीटा ,घायलों को सीएचसी में कराया गया भर्ती , कमालगंज क्षेत्र के उमराव नगला का मामला।
➡औरैया : औरैया में चाकू मारकर युवक की हत्या का मामला,पुलिस ने हत्यारोपी को 24 घंटे में किया गिरफ्तार ,आरोपी ने मामूली कहासुनी में की थी युवक की हत्या , अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के अटसू का मामला।
➡सीतापुर : पौराणिक तीर्थ स्थल रामेश्वर धाम को सजाया गया,रामेश्वर धाम को दिवाली के दूसरे दिन दीपों से सजाया ,अयोध्या की तर्ज पर रामेश्वर धाम तीर्थ स्थल को सजाया ,स्थानीय लोगों और भक्तों ने हजारों की संख्या में दीये जलाए , रामकोट के रामेश्वर धाम तीर्थ स्थल का पूरा मामला।
➡हरदोई : जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट,दोनों तरफ से जमकर चले लाठी-डंडे ,मारपीट में दोनों तरफ के लोग चोटिल ,सोशल मीडिया पर मारपीट का वीडियो वायरल , पाली थाने के खानूपुर गावं का मामला।
➡प्रयागराज : गंगा नहाने गई तीन लड़कियां डूबी, नाविकों ने एक को बचाया, दो की मौत,नहाते वक्त गहरे पानी में जाने से हादसा ,गंगा नदी से गोताखोरों ने शव को किया बरामद , हंडिया थाना क्षेत्र के बढ़ौली गांव की घटन।
➡मऊ – लक्ष्मी गणेश मूर्ति विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा , विसर्जन के दौरान करंट की चपेट में आये 4 मासूम ,मूर्ति विसर्जन के दौरान नहीं की गई थी कोई व्यवस्था ,सभी बच्चों को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती , मऊ जिले के काझा खुर्द में हुआ बड़ा हादसा।
➡औरैया : अजीतमल कोतवाली क्षेत्र में हत्या का मामला , चौकी इंचार्ज विकास त्रिपाठी पर लगाए आरोप,कई बार गस्त बढ़ाने के लिए जनता ने किया था आग्रह ,क्षेत्र में लगातार शराबियों का बढ़ रहा था जमावड़ा , चौकी इंचार्ज विकास त्रिपाठी की लापरवाही से हुई हत्या, चौकी इंचार्ज के खिलाफ दर्ज किया जाए मुकदमा, उपनिरीक्षक की लापरवाही से हुई है हत्या-परिजन।
➡श्रावस्ती : पारिवारिक कलह से तंग आकर विवाहिता ने दी जान ,सास,ससुर से झगड़े के बाद बहू ने लगाई फांसी ,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा , गिलौला थाना क्षेत्र के एक घरवा माजरे की घटना।
➡संभल : मारपीट में घायल ग्रामीण की इलाज के दौरान मौत , खेत की मेड़ के विवाद में हुए झगड़े में हुआ था घायल,एक दिन पूर्व हुई थी दोनों पक्षों में मारपीट , संभल के गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र का मामला।
➡सहारनपुर : सांसद चंद्रशेखर ने मुख्य सचिव को पत्र लिखा, पूछा है कि कितने SC/ST समाज के ACS फील्ड में तैनात हैं,कितने SC/ST समाज के कमिश्नर, DM फील्ड में तैनात हैं , एसपी, DIG, IG, ADG और कोतवाल फील्ड में तैनात हैं।
➡मैनपुरी : हरियाणा के पलवल में दो युवकों की मौत ,करहल के दो युवकों की सड़क दुर्घटना में मौत ,दीपावली की छुट्टी पर घर जा रहे थे करहल ,दोनों युवक करहल,बरनाहल के रहने वाले थे।
➡दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान का मामला,खड़गे के बयान के बाद बीजेपी ने कांग्रेस को घेरा ,कांग्रेस को कठिन तरीके से यह एहसास हो रहा है-बीजेपी ,वे लोगों से ऐसे वादे करते हैं उन्हें भी पता नहीं-बीजेपी ,जहां कांग्रेस की सरकार है वहां आर्थिक स्थिति बिगड़ी-बीजेपी,कांग्रेस शासित राज्यों में आर्थिक स्थिति बिगड़ रही-बीजेपी ,कांग्रेस के झूठे वादों पर पीएम मोदी ने साधा निशाना ,पीएम मोदी ने आज विपक्षी पार्टी पर निशाना साधा ,झूठे वादों पर कांग्रेस को अब एहसास हो रहा है-पीएम ,झूठे वादे करना आसान है पूरा करना कठिन है-पीएम,कांग्रेस शासित राज्यों में उनकी गारंटियां पूरी नहीं हो रहीं-पीएम ,इससे गरीब, युवा, किसान और महिलाएं प्रभावित हो रहे हैं-पीएम ,कर्नाटक सरकार आर्थिक संकट से जूझ रही है-पीएम मोदी ,पीएम मोदी ने खड़गे के बयान पर दी प्रतिक्रिया ,प्रधानमंत्री ने कांग्रेस के वादों को झूठा करार दिया।
➡️ अयोध्या : राम मंदिर समर्थक बबलू खान पर जानलेवा हमला, दीपावली के मौके पर भगवान राम से समर्थित गाना बजाने पर हुआ विवाद,मुस्लिम समाज के कुछ लोगों ने किया राम मंदिर समर्थक बबलू खान और उनके परिवार पर हमला, कुल्हाड़ी और बाके से हमला,राम मंदिर समर्थक गाना बजाने पर हमला का आरोप,पीड़ित परिवार कोतवाली अयोध्या में मौजूद, सर में आई है गंभीर चोटे, अयोध्या कोतवाली के दर्शन नगर चौकी क्षेत्र के मिर्जापुर माफी का मामला।