बंटी कुरैशी संवाददाता सत्यार्थ न्यूज़
भीषण दुर्घटना में बाइक सवार की हालत गंभीर उपचार से दोरान हुई मौत
आगरा फतेहपुर सीकरी कस्बा थाना फतेहपुर सीकरी के अंतर्गत गुलिस्ता पार्किंग समीप फतेहपुर सीकरी की ओर से जा रही तेज रफ्तार में स्कॉर्पियो मैं बाइक सवार व्यक्ति जबरदस्त टक्कर मारी जिससे मोटरसाइकिल के पर कच्चे उड़ गए बाइक सवाल गंभीर रूप से घायल हो गया मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल व्यक्ति को उपचार हेतु समुदाय स्वास्थ्य केंद्र भेजा जहां से स्वास्थ्य केंद्र वाले डॉक्टरों नेआगरा के लिए रेफर किया जहां उपचार से पूर्व ही कुछ ही देर बाद युवक की मौत हो गई वहीं पुलिस ने स्कॉर्पियो को जप्त किया है स्कॉर्पियो सवाल गाड़ी को छोड़कर भाग निकले युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है घटनाक्रम के अनुसार करीब शाम 8:00 बजे करीब इसका स्कॉर्पियो संख्या 07 a59 48 जिसे रॉकी पुत्र हाकिम निवासी उनदेरा चला रहा था उस के साथ बौबी सिंह था फतेहपुर सीकरी की तरफ से मोड बाईपास जा रही स्कार्पियो ने तभी गुलिस्ता पार्किंग के समीप निवासी चूड़ी बाजार जाकिर हुसैन
28 वर्ष पुत्र हैदर अली मोटरसाइकिल संख्या यूपी 80 यह 4039 मोड बाईपास से अपने घर कस्बा फतेहपुर सीकरी की तरफ आ रहा तेज रफ्तार स्कार्पियो ने जोर से टक्कर मारी जिससे मोटरसाइकिल व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया मौके पर आकर पुलिस ने घायल व्यक्ति को उपचार के लिए भेजा उपचार के दौरान घायल व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई