मरीज के रिश्तेदार का फोन गार्ड गायब चोरी के आरोप को लेकर सिविल में हंगामा
सूरत। गूम मोबाइल गार्ड के हाथों पूछताछ के दौरान बोलायाली को उचित जवाब नहीं मिलने का वीडियो वायरल हो गया
इससे पहले सिविल केस में मरीजों, उनके रिश्तेदारों, डॉक्टरों समेत स्टाफ के मोबाइल फोन समेत सामान चोरी होने की शिकायतें आ चुकी हैं. चार दिन पहले मरीज के रिश्तेदार का गायब हुआ मोबाइल सिविल की किडनी बिल्डिंग से सिक्योरिटी गार्ड को मिलने पर उस समय संदेह हुआ।था हालांकि, मरीज के परिजन द्वारा सुरक्षा गार्ड पर मोबाइल चुराने का आरोप लगाने के बाद हुए हंगामे का वीडियो वायरल हो गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार न्यू सिविल की किडनी बिल्डिंग में ग्राउंड फ्लोर पर मेडिसिन, शिशु रोग और न्यूरोफिजिशियन विभाग की ओपीडी में रोजाना बड़ी संख्या में मरीज इलाज के लिए आते हैं। जिसमें कुछ मरीज किडनी बिल्डिंग के विभिन्न वार्डों में भर्ती हैं. उस वक्त मरीज को संबंधित इलाज के लिए लगभग चार दिन पहले किडनी बिल्डिंग में लाया गया था. मोबाइल को चार्जिंग के लिए बिल्डिंग में ही रखा गया था। वहां से मोबाइल गायब हो गया और चार्जर वहीं प्लग में लग गया। बाद में तलाश करने पर उसे मोबाइल नहीं मिला। फिर मरीज के परिजन वापस सिविल कोर्ट के भवन में आये. तभी सिक्योरिटी गार्ड को शक हुआ कि उसका मोबाइल उसके हाथ में है. सिक्योरिटी के पूछने पर उसने उचित जवाब नहीं दिया। जब सिक्योरिटी गार्ड ने वहां मौजूद लोगों को बताया कि आज मुझे कुछ मोबाइल फोन दिए गए हैं. बाद में रिश्तेदार ने कहा,बाद में परिजन ने कहा कि मोबाइल को सिविल स्थित सुरक्षा कार्यालय में जमा क्यों नहीं कराया गया, ऐसे में मरीज के परिजन ने सुरक्षा गार्ड पर मोबाइल चोरी करने का आरोप लगाने के बाद हंगामा मच गया. वह वीडियो अब वायरल हो गया है. चर्चा है कि नागरिक समाज में कुछ सुरक्षा पर्यवेक्षकों या सिस्टम की गैरजिम्मेदारी के कारण ऐसी घटनाएं हो रही हैं.
रिपोर्टर रजनीश पाण्डेय गुजरात सत्यार्थ न्यूज


















Leave a Reply