अब एम्बुलेंस में होने लगी है डोडापोस्त की तस्करी
प्राइवेट एम्बुलेंस में करीब 700 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद
अयुब हाथीतला
बालोतरा
बालोतरा पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करी के विरुद्ध लगातार एक सप्ताह में तीसरी बड़ी कार्यवाही।
SP कुंदन कवरिया के नेतृत्व में पुलिस थाना बायतु द्वारा की जा रही नाकाबंदी को तोड़कर भागे एम्बुलेंस चालक को सरहद कोसरिया में एम्बुलेंस सहित उसमें भरे 679.655 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त कीमतन 50 लाख रुपए बरामद कर आरोपी भोमाराम पुत्र रुखाराम जाति जाट (मायला) निवासी जाखड़ों की ढाणी, सनावड़ा पुलिस थाना सदर बाड़मेर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
प्राइवेट एम्बुलेंस की आड़ में की जा रही थी मादक पदार्थ की तस्करी।
अयुब हाथीतला