ब्रेकिंग न्यूज़

शाम की देश और राज्यों से बड़ी खबरें एक साथबीकानेर-दिल्ली हाईवे पर हादसे रोकने के लिए नवयुवक मंडली के युवाओं ने की सराहनीय पहल, सड़क हादसों में आएगी कमीबीकानेर-दिल्ली हाईवे पर हादसे रोकने के लिए नवयुवक मंडली के युवाओं ने की सराहनीय पहल,सड़क हादसों में आएगी कमीपढ़े जिले व आस-पास की खबरें एक साथसोनभद्र: सुकृत चौकी के पास ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, एक की मौत, दो गंभीर घायलरोटी-बेटी के साथ अब माँ को भी बचाने जैसी स्थिति आने वाली है – मुनि सागर जी पीएम मोदी का यूएस दौरा रहा सफल, भारत-अमेरिका संबंध होंगे और अधिक मजबूतबीकानेर अज्ञात वाहन की टक्कर से श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के बाईक सवार की मौतघरों के आसपास साफ सफाई स्वच्छता बनाए रखें पानी व्यर्थ ना बहाए गुलाल जैसे रंग से होली खेले पार्षद मीना शर्मा पति पवन शर्मा पार्षद प्रतिनिधिसुसनेर थाना प्रभारी केसर राजपूत की तरफ से समस्त ग्रामवासी क्षेत्रवासी एवं देशवासियों को रंगों के पर्व होली की हार्दिक शुभकामनाएंनगर परिषद अधिकारी सुसनेर की तरफ से समस्त ग्रामवासी क्षेत्रवासी एवं देशवासियों को रंगों के पर्व होली की हार्दिक शुभकामनाएंखालिक भाई मंसूरी प्रॉपर्टी डीलर की तरफ से समस्त ग्रामवासी क्षेत्रवासी एवं देशवासियों को रंगों के पर्व होली की हार्दिक शुभकामनाएंगोविंद चंदेल पार्षद की तरफ से समस्त ग्रामवासी क्षेत्रवासी एवं देशवासियों को रंगों के पर्व होली की हार्दिक शुभकामनाएंकांग्रेस नेता विष्णु पाटीदार की तरफ से समस्त ग्रामवासी क्षेत्रवासी एवं देशवासियों को रंगों के पर्व होली की हार्दिक शुभकामनाएंराकेश कानूडिया पार्षद की तरफ से समस्त ग्रामवासी क्षेत्रवासी एवं देशवासियों को रंगों के पर्व होली की हार्दिक शुभकामनाएं

मैनपुरी उत्तर प्रदेश देश का ग्रोथ इंजन, मैनपुरी बनेगा प्रदेश का ग्रोथ इंजन-पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री।

http://satyarath.com/

😊 Please Share This News 😊


Ashok Pratap
Spread the love

रिपोर्ट: मनोज कुमार शर्मा मैनपुरी
जिला:मैनपुरी

उत्तर प्रदेश देश का ग्रोथ इंजन, मैनपुरी बनेगा प्रदेश का ग्रोथ इंजन-पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री।

मैनपुरी प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने जनपद की सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक, पुरातात्विक महत्व की विरासत को संरक्षित रखने के लिए रू. 62.61 करोड़ की लागत से मैनपुरी में सांस्कृतिक केंद्र का शिलान्यास करते हुए कहा कि प्रदेश का सबसे अत्याधुनिक संग्रालय, प्रेक्षागृह, बहुद्देशीय हॉल का निर्माण होगा। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी के अथक प्रयासों से ऑडिटोरियम हेतु भूमि आवंटित हो सकीं, प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ की विशेष कृपा से कैबिनेट में प्रस्ताव पास कराकर प्रेक्षागृह के लिए यह भूमि आवंटित हो सकी, 37 बीघा जमीन में आगरा से बेहतरीन सुविधाओं से सुसज्जित, डिजिटल म्यूजियम का निर्माण होगा, इसमें मैनपुरी का इतिहास, भविष्य सुरक्षित रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि जनपद को जल्द ही 700 करोड़ की लागत से बाईपास की सौगात भी मिलेगी, बाईपास निर्माण का आगणन शासन में लंबित है, मा. मुख्यमंत्री की कृपा से जल्द ही जनपद को यह सौगात भी मिलेगी, बाईपास बनने से मैनपुरी की तस्वीर-तकदीर बदलेगी।
पर्यटन मंत्री ने जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी सहित जिला प्रशासन के अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि सभी के सम्मिलित प्रयासों से जनपद की छवि सुधरी है, संचालित जन-कल्याणकारी, लाभार्थीपरक योजनाओं का बेहतर ढंग से जनपद में क्रियान्वयन हुआ है, जन-शिकायतों के निस्तारण में भी जनपद की छवि शासन स्तर पर बेहतर है, इसी का नतीजा है कि जनपद निरतंर विकास कार्यक्रमों की रैकिंग में प्रदेश में टॉप-10 जनपदों की श्रेणी में शामिल है। उन्होंने कहा कि यदि मैनपुरी के मतदाताओं की कृपा हमारे ऊपर नहीं होती, तो हमें यह जिम्मेदारी कैसे मिलती, मतदाताओं ने हमें जो अवसर प्रदान किया है उस जिम्मेदारी पर खरा उतरने का प्रयास रहेगा, अगले 03 वर्षों में जनपद के विकास के लिए हर संभव प्रयास होगा। उन्होंने कहा कि मैनपुरी का वातावरण बदला है, यहां के लोगों की धारणा भी बदली है, शहर के रामलीला मैदान के सौन्दर्यीकरण से विकास गाथा प्रारंभ होकर कुरावली रामलीला मैदान के जीर्णोद्धार तक पहुंची, आज जनपद में पर्यटन विभाग की लगभग रू. 150 करोड की परियोजनाओं पर कार्य संचालित है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में दर्शन से लेकर प्रसाद बॉटने आदि की व्यवस्थाएं पर्यटन विभाग के माध्यम से की जा रही है और यह सब जनपदवासियों के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि 22 जनवरी से 24 मार्च तक लगातार जितने राम भक्त अयोध्या जाएंगे, उन सबकी सेवा करने की व्यवस्था करने का सौभाग्य मैनपुरी को मिला है।
पूर्व मंत्री, विधायक भोगांव रामनरेश अग्निहोत्री ने कहा कि केन्द्र-प्रदेश सरकार की नीतियों, विकास कार्यक्रमों का लाभ पाकर आज समाज का प्रत्येक वर्ग खुशहाल है, पर्यटन मंत्री जनपद के लिए विकास पुरूष साबित हो रहे हैं, पर्यटन विभाग की बागडोर संभालने के बाद से ही उन्होंने जनपद के पुरातात्विक एवं ऐतिहासिक महत्व के धार्मिक स्थलों के जीर्णाेद्धार का बीड़ा उठाया है, आज जनपद के अधिकांश मंदिरों के कायाकल्प का कार्य संचालित है।
जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मैनपुरी का सांस्कृतिक केंद्र, संग्रहालय, प्रेक्षागृह, बहुउद्देशीय हॉल का निर्माण कार्य पूर्ण होने पर जनपद को नई पहचान मिलेगी, लंबी प्रतीक्षा के बाद आज जनपद में अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित ऑडिटोरियम का शिलान्यास हुआ है। उन्होंने बताया कि 800 की क्षमता का ऑडिटोरियम, बहुद्देशीय हॉल, डॉरमेट्री, कैफेटेरिया, बैठक स्थल, चहारदिवारी, संग्रहालय एवं डिजिटल गैलरी, वेद-वन, लाइट एवं साउंड शो, पार्क का विकास, पार्किंग व्यवस्था, पर्यटक सुविधाएं, स्टोन बेंच, साइनेज आदि का निर्माण होगा, प्रेक्षागृह संग्रहालय का कार्य पूर्ण होने पर नगर की तस्वीर, तकदीर बदलेगी। उन्होंने कहा कि विगत 02 वर्षों में पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री के प्रयासों से जनपद में विकास कार्यों को नई गति मिली है, आज जनपद का प्रत्येक चौराहा पूरी तरह से सुसज्जित हो चुका है, जनपद के ऐतिहासिक एवं पुरातात्विक महत्व के तमाम मंदिरों में लगभग रू. 150 करोड़ के जीर्णोद्धार के कार्य प्रारंभ है, पर्यटन के क्षेत्र में भी जनपद को नई पहचान मिली है। उन्होंने कहा कि पर्यटन मंत्री के कुशल निर्देशन में जनपद के अधिकारियों, कर्मचारियों की कार्यशैली, विकास कार्यों का धरातल पर क्रियान्वयन, लाभार्थीपारक योजनाओं का लाभ पात्रों तक आसानी से पहुंचाने के कारण जनपद विगत लगभग 02 वर्षों से प्रदेश के टॉप-10 जनपदों में शामिल है, आम-जन की शिकायतों के त्वरित निस्तारण में भी जनपद निरंतर टॉप-10 में शामिल चल रहा है। उन्होंने कहा कि जल्द ही विकासखंड बेवर के ग्राम जसराजपुर संकिसा के समीप 20 एकड़ भूमि पर बौद्ध क्षेत्र में कार्य प्रस्तावित है, इन कार्यों के पूर्ण होने पर जनपद का सांकेतिक विकास होगा, जनपद को नई पहचान मिलेगी, पिछड़े जनपद के नाम से विख्यात जनपद मैनपुरी अब प्रदेश के विकसित जनपदों में शामिल होगा।
शिलान्यास कार्यक्रम को पैक्सफेड के अध्यक्ष प्रेमसिंह शाक्य, जिलाध्यक्ष राहुल चतुर्वेदी, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष आलोक गुप्ता ने भी सम्बोधित किया। रंजना नेब के कलाकारों ने नृत्य-नाटिका, हितु मिश्रा दल के कलाकारों ने कबीरी निर्गुण और सुगम गायन, बृज कला फाउण्डेशन के कलाकारों ने फूलों की होली की मोहक प्रस्तुति दी। इस दौरान राम बाबू कुशवाह, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि गोविंद भदौरिया, ब्लॉक प्रमुख जागीर मुनेष चौहान, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सत्यपाल यादव, बृजेन्द्र सिंह, विशाल बाल्मीकि, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रदीप चौहान, शिवदत्त भदौरिया, बबलू पाण्डेय, भूपेन्द्र यादव, उदय चौहान, पियूष चन्देल, बविता चौहान, ममता राजपूत, मंजूषा चौहान, अर्जुन चौहान के अलावा पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार, मुख्य विकास अधिकारी नेहा बंधु, अपर जिलाधिकारी राम जी मिश्र, उपायुक्त मनरेगा पी.सी. राम, उपायुक्त एन.आर.एल.एम. शौकत अली, परियोजना निदेशक डी.आर.डी.ए. सत्येन्द्र कुमार, उप जिलाधिकारी सदर अभिषेक कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी अशोक कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी तुलसी राम, उपायुक्त उद्योग उत्कर्ष चन्द, जिला पर्यटन अधिकारी प्रदीप टम्टा, बाल विकास परियोजना अधिकारी हरिओम बाजपेयी, खंड विकास अधिकारी राकेश निराला आदि उपस्थित रहे, कार्यक्रम का संचालन अजय पाल सिंह ने किया।

https://satyarath.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

MORE STORIES

Live AajTak TV

वोट जरूर करें

Sorry, there are no polls available at the moment.

विज्ञापन बॉक्स

[Rich_Web_Slider id="1"]

RASHIFAL

LIVE CRICKET

WEATHER UPDATE

+38
°
C
High:+41
Low:+31
Wed
Thu
Fri
Sat
[covid19-country-updates country=IN country_list=0 layout=3 label="India Covid19 Data" colors="#d80027,#0052b4"]

Stock Market Update

Panchang

LIVE FM

    [Rich_Web_Slider id="1"]
    error: Content is protected !!