दो डायट प्रवक्ताओं सहित 17 शिक्षकों को मिलेगा राज्य स्तरीय सम्मान
😊 Please Share This News 😊
Mr X
Spread the love
दो डायट प्रवक्ताओं सहित 17 शिक्षकों को मिलेगा राज्य स्तरीय सम्मान
हरिओम तोमर(संवाददाता)
खेरागढ़ – आगरा – उत्तर प्रदेश
राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ के तत्वाधान में विगत वर्षों में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में जनपद आगरा के शिक्षकों ने अपना परचम लहराते हुए राज्य स्तर पर अपना स्थान बनाया। इन प्रतियोगिताओं के विजयी प्रतिभागियों के प्रमाण पत्र विगत दिवस जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान आगरा को प्राप्त होने पर प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान आगरा पुष्पा कुमारी द्वारा 28 अक्टूबर को डायट सभागार में सम्मान समारोह आयोजित कर शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा । सम्मानित होने वाले शिक्षकों में भावना पू.मा. वि. चुरियारी फतेहपुर सीकरी को राज्य स्तरीय द्वितीय नाट्य प्रतियोगिता, अनुपम सिंह पू.मा. वि. नयाबांस फतेहपुर सीकरी एवं पिंकी लाल कम्पो. पू.मा. वि.रनपई एत्मादपुर को चतुर्थ राज्य स्तरीय कला क्राफ्ट एवं पपेट्री प्रतियोगिता, पूजा शर्मा प्रा. वि. खेरिया अकोला एवं सत्य पाल सिंह पू.मा. वि. कागारोल खेरागढ़ को राज्य स्तरीय आई.सी.टी. प्रतियोगिता, डा. मनोज कुमार वार्ष्णेय प्रवक्ता डायट, डा.प्रजा शर्मा प्रवक्ता डायट, डा. निखिल जैन एम.डी.जैन इंटर कालेज, गुंजन जादौन राजकीय हाईस्कूल जयनगर, ऋचा पंडित राजकीय शिशु प्रशिक्षण महाविद्यालय, निधि गोयल रा. बा. इंटर कालेज नैनाना जाट बरौली अहीर, डॉ. सुशील कुमार जैन राजकीय हाईस्कूल चंदसौरा जगनेर, विकास शर्मा कम्पो. पू.मा. वि. नगला सूरजभान शमसाबाद, रश्मि सिंघल कम्पो. प्रा.वि. पुंडरीक पुरा पिनाहट, मिली जैन पू.मा. वि. नानपुर बिचपुरी, कुलदीप भारद्वाज पू.मा. वि. सुनारी बिचपुरी, सोनी पचौरी पू.मा. वि. ऊँचा खंदौली को राज्य स्तरीय आदर्श पाठ योजना योजना प्रतियोगिता हेतु सम्मानित किया जाएगा। जानकारी देते हुए प्राचार्य पुष्पा कुमारी ने कहा कि चयनित शिक्षकों ने राज्य स्तर पर स्थान अर्जित कर जनपद को गौरवान्वित किया है । उक्त प्रतियोगिताओं में शिक्षकों के चयन हेतु उक्त प्रतियोगिताओं के प्रभारी भी बधाई के पात्र हैं। उन्होने कहा कि कल खण्ड शिक्षा अधिकारी, डायट मेंटर, एसआरजी एवं एआरपी की मासिक समीक्षा बैठक के दौरान राज्य स्तर पर चयनित सभी शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा । इतनी अधिक संख्या में शिक्षकों के चयन से जनपद के शिक्षकों में एक खुशी की लहर है। जिला विद्यालय निरीक्षक मानवेन्द्र सिंह एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जितेंद्र गोंड सहित सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों व डायट स्टाफ ने सभी को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित कीं।