बच्चों को कराया शैक्षणिक भ्रमण
रिपोर्टर जितेंद्र दर्जी
भीनमाल उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत थोबाऊ मे शनिवार को श्रीराम विद्यालय थोबाऊ के बच्चों को शैक्षणिक भ्रमण के लिए राजस्थान के अनेको प्रसिद्ध भ्रमण जगह ले जाया गया। शैक्षणिक भ्रमण के दौरान भीनमाल नीलकंठ महादेव माउंट आबू ,देलवाड़ा मंदिर ,नक्की झील अर्बुदा देवी मंदिर, गुरु शिखर , हल्दी चाटी , उदयपुर चित्तौड़गढ़ सहित अनेकों पर्यटकों पर भ्रमण करवा गया वहीं अभिभावक के द्वारा बच्चों भोजन की व्यवस्था करवाई गयी , प्रधानाध्यापक गोविंद राम कालमा ने कहा कि इस तरह शैक्षसिक विकास होता है ,भ्रमण मे संस्था के वरिष्ठ अध्यापक सुरजन राम, अध्यापिका प्यारी मैडम, फुलवंती मैडम , ममता मैडम , रामलाल पत्रकार, आदित्य ,पुष्पेंद्र कुमार, ए्वं कैमरा मेने लक्ष्मण वैष्णव , सहित अन्य शिक्षक एवं छात्र छात्राएं शामिल रहे