रिपोर्टर- मुकेश पाराशर
(जिला- शाहपुरा भीलवाड़ा)
पाराशर समाज की बैठक संपन्न
को पाराशर भवन सुभाष नगर छोटी पुलिया पर पाराशर समाज की बैठक आयोजित की गई। सर्वप्रथम महर्षि पराशर जी के पुष्पमाला एवं दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चन किया गया। बैठक की अध्यक्षता श्रीमान महेश चंद्र जी पाराशर मुंडवा (नागौर) के द्वारा की गई। संस्थान अध्यक्ष श्रीमान सुरेश पाराशर मंनसा द्वारा सभी का अभिनंदन किया गया !एवं भवन की मरम्मत एवं रखरखाव के बारे में समाज जनों को अवगत कराया। समाज जनों से प्राप्त सुझावों के आधार पर सर्व सम्मति से एक कमेटी का गठन किया गया। जिसमें सुरेश पाराशर ,रामस्वरूप पाराशर, कुंज बिहारी पाराशर, राहुल पाराशर, महावीर मिश्रा, ओम साईं राम ,चंद्र प्रकाश पाराशर आपसी विचार विमर्श कर गुणवत्ता पूर्वक कार्य करने हेतु निर्णय करे।
अध्यक्ष सुरेश जी पाराशर ने आह्वान किया कि पाराशर समाज की समस्त संस्थाएं मिलकर सामूहिक रूप से पाराशर समाज दीपावली स्नेह मिलन का आयोजन करें जिससे समाज में एकता एवं समरस्ता का वातावरण निर्माण हो सके। इस पर ओम साइराम ने प्रस्ताव रखा कि आगामी 3/11 /2024 को बैठक कर इस संबंध में समाज समस्त जनों द्वारा विचार विमर्श कर आयोजन किया जाए जिससे दीपावली स्नेह मिलन को भव्य रूप प्रदान किया जा सके।
इसके साथ अध्यक्ष सुरेश जी पाराशर ने बताया कि समाज के अंदर व्याप्त सामाजिक कुरीतियो पर भी सभी को ध्यान देना चाहिए । समाज में बालकों की शिक्षा पर ध्यान देना चाहिए जिससे आने वाली युवा पीढ़ी समाज का नाम रोशन कर सके ।
बैठक में कृष्ण गोपाल मुरलीधर रामस्वरूप कोटडी, मुकेश पाराशर चैनपुरा कुंज बिहारी सत्यनारायण पाराशर अकोला, गोपाल धर्मचंद मनसा, नरेंद्र पाराशर, महावीर मिश्रा, चंद्रप्रकाश पाराशर, रंगलाल पाराशर, राघवेंद्र पाराशर, सोनू बजरंगी पाराशर, महावीर पाराशर, राहुल संजय पाराशर आदि समाजजन उपस्थित थे।