संवादाता –इंद्रपाल सिंह
कोटपुतली बहरोड़ राजस्थान
108 एम्बूलेंस में गूंजी किलकारी, एम्बूलेंस कर्मचारियों ने करवाई डिलेवरी
निकटवर्ती ग्राम पनियाला निवासी मोनिका पत्नी कृष्ण ने प्रसव के लिये 108 एम्बूलेंस को सूचना की। सूचना पर मौके पर पहुंचे नारेहड़ा से 108 एम्बूलेंस के कर्मचारी प्रसूता को लेकर कोटपूतली के लिये रवाना हो गये। इसी दौरान समीपवर्ती ग्राम मोलाहेड़ा के पास प्रसूता को प्रसव पीड़ा अधिक होने पर 108 एम्बूलेंस के कर्मचारियों सुमित व विजेन्द्र ने अपनी सुझबूझ से एम्बूलेंस में ही सुरक्षित डिलेवरी करवाई। जिसके बाद जच्चा व बच्चा दोनों सुरक्षित है। जिन्हें यहाँ के राजकीय बीडीएम जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है।