संवादाता –इंद्रपाल सिंह
कोटपुतली–राजस्थान
गांव तुलसीपुरा में डे-नाईट क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ
कस्बा स्थित ग्राम तुलसीपुरा में शनिवार को डे-नाईट क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि जयपुर ग्रामीण लोकसभा सांसद प्रत्याशी अनिल चोपड़ा ने फिता काटकर क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि आज के मोबाईल युग में खेल अति आवश्यक हो गये हैं। खेल हमारे स्वास्थ्य के लिए लाभप्रद है। अध्यक्षता करते हुये भांकरी सरपंच मेहर सिंह धनकड़ ने कहा कि खेल हमें जीवन में अनुशासन सीखाते हैं। प्रत्येक युवा को जीवन में एक खेल अवश्य खेलना चाहिये। विशिष्ठ अतिथि के रूप में सरपंच रामकरण, । बाबा कुंदनदास क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजक करतार सिंह शेखावत ने बताया
कि प्रतियोगिता में दो दर्जन से अधिक टीमें हिस्सा ले रही हैं। प्रतियोगिता का प्रथम पुरूस्कार 01 लाख 11 हजार रूपये व द्वितीय पुरूस्कार 51000 रुपये रखा गया है। इससे पूर्व धर्मेन्द्र गिठाला, वेद प्रकाश, करतार सिंह आदि ने अतिथियों का माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच नारायणपुर एवं पेजूका के बीच खेला गया। जिसमें नारायणपुर की टीम विजयी रही तथा दूसरा मैच छितौली व भांकरी के बिच हुआ जिसमें भांकरी की टीम विजेता रही। इसी प्रकार तीसरा मैच नारायणपुर एवं भांकरी के बीच खेला गया। जिसमें नारायणपुर की टीम विजयी रही। इस मौके पर करतार सिंह द्वारा मैन ऑफ द मैच सुरेन्दर लुक्का को प्रदान किया गया। इस दौरान कार्यकर्ता एवं ग्रामीण मौजूद रहे।