सत्यार्थ न्यूज़ भीलवाड़ा
अब्दुल सलाम रंगरेज
भीलवाड़ा में कार पर पेट्रोल छिड़क कर जलाया_ दो आरोपी गिरफ्तार_
भीलवाड़ा की एक कॉलोनी में खड़ी कार पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगाने के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों ने अपने साथियों के साथ मिलकर वारदात की और फरार हो गए। हालांकि पुलिस ने पकड़ा तो आरोपी कान पकड़ कर माफी मांगने लगे।
सुभाष नगर थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर ने बताया कि भीलवाड़ा शहर में आगजनी की घटनाओं की रोकथाम के लिए एसपी धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।
टीम ने गुलनगरी गली नंबर 7 में एक कार में आग लगाने के मामले में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। इन दोनों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने इनका एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें दोनों युवक अपनी गलती के लिए माफी मांगते हुए नजर आ रहे हैं।
25 अक्टूबर को सुभाष नगर थाने में मोहम्मद मुख्तार ने एक रिपोर्ट दी। जिसमें बताया था कि रात को करीब 1:45 बजे 3 बाइक पर 7 से 8 युवक आए और उसके घर के बाहर खड़ी उसकी स्विफ्ट कार पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों की मुखबिर तंत्र और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान की और दोनों को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने आरोपी विनोद(20) पिता नारायण गाडरी निवासी मंगल पांडे सर्किल और सुनील माली पिता देव माली संजय कॉलोनी को गिरफ्तार कर लिया। दोनों भीलवाड़ा जिले के ही रहने वाले है।
थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर, एएसआई रामेश्वर, हेड कॉन्स्टेबल जगराम, कॉन्स्टेबल लोकेश, नरेश, रतन, रामाराम, कानू टीम में शामिल रहे।