Satyarth news के सवादाता धीरज खण्डूडी जी द्वारा गौचर में हुए प्रकरण पर मा विधायक जी का साक्षात्कार लिया गया।
अच्छा होता मुझसे भी संपर्क करते क्योंकि मैं भी गौचर का तीन बार जनप्रतिनिधि रहा हूं विपक्षी दल का जिलाध्यक्ष हूं और कर्ण प्रयाग विधान सभा से चुनाव भी लड़ा हूं। इसलिए मैने स्वयं अपने विचार अपने फेस बुक से से अपलोड किया ताकि मेरा भी वक्तव्य लोग जान सकें और विपक्षी अनावश्यक मुझे बदनाम न करें। इस वीडियो को सर्च कर देखिएगा कि मा विधायक जी का इस प्रकरण पर क्या कहना है। माननीय विधायक जी कह रहे हैं कि मैं मांग करता हूं कि इस प्रकार की घटनाएं नहीं होनी चाहिए दंगाइयों पर कार्रवाई होनी चाहिए तो विधायक जी आपके संज्ञान के लिए बता दूं कि हो तो गई बड़ी कार्यवाही एक रात में ही हत्या का प्रयास करने वाले उन चार युवकों की जमानत हो चुकी है। और रही बात गोचर में 700 अतिरिक्त वोटर बढ़ गए हैं तो इसमें गलती आखिर किसकी है पिछले 11 वर्षों से देश में और लगभग 8 वर्षों से प्रदेश में आपकी सरकार है और स्वयं आप तीन बार से मा विधायक निर्वाचित हो चुके हैं और अभी तक भी आप मांग ही करते रहेंगे तो फिर कार्यवाही कौन करेगा? आपकी ही सरकार में लव जिहाद, थूक जिहाद और इस प्रकार की घटनाएं लगातार बढ़ रही है तो इसके लिए आखिर दोषी कौन है?