संवाददाता देवेन्द्र कुमार
रुदावल, भरतपुर
बाजरे से लोड ट्रैक्टर का एक्सल टूटा ड्राइवर की मौत
भरतपुर के गहनोली थाना इलाके में एक चलते हुए ट्रैक्टर का एक्सल टूट जाने से ड्राइवर की मौत हो गई इसके बाद मृतक के परिजन शव को लेकर व्यापारी करके पहुंच गए। मृतक व्यापारी का बाजार लेकर रूपवास से भरतपुर आ रहा था। मृतक के परिजन मुआवजे की मांग करने लगे। सूचना पर पुलिस भी व्यापारी के घर पहुंच गई। इसके बाद आपसी रजामंदी के बाद मृतक के परिजनशव को लेकर वापस अपने गांव चले गए। व्यापारी बंगाली राम निवासी गंगा मंदिर कॉलोनी ने बताया कि रविवार को व्यापारी बंगाली राम ने निरोत्तम के ट्रैक्टर में बाजरा लोड कर भरतपुर के लिए भेजा। इस दौरान गहनौली थाना इलाके नगला जंगी के पास ट्रैक्टर का एक्सल टूट गया। घटना में नरोत्तम ड्राइवर की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची गहनौली पुलिस ने शव को रूपवास अस्पताल पहुंचाया।जहां शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।