संवादाता –इंद्रपाल सिंह
कोटपुतली बहरोड़ राजस्थान
कोटपुतली ग्राम पंचायत मोरदा मेंं प्रशासन का अतिक्रमण हटाओ अभियान, मुख्य मार्ग पर तोड़े निर्माण
दो किमी लम्बे मुख्य मार्ग को 30 फिट चौड़ा किये जाने की कवायद
निकटवर्ती ग्राम मोरदा में पंचायत द्वारा विगत कुछ दिनों से गाँव के मुख्य मार्ग को चौड़ा किये जाने की कवायद की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पंचायत द्वारा मुख्य मार्ग पर गोगाजी मंदिर से लेकर श्मशान भूमि व ग्राम पहाड़ी की और जा रहे दो किमी लम्बे दो अलग-अलग रास्तों को 30 फिट चौड़ा किया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को मोरदा के मुख्य मार्ग पर सडक़ चौड़ी किये जाने के लिये अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत निर्माण तोड़े गये। कार्यवाही के दौरान एसडीएम बृजेश चौधरी, तहसीलदार रामधन गुर्जर के नेेतृत्व में भारी मात्रा में पुलिस जाप्ता व पीडब्ल्यूडी, ग्राम पंचायत एवं पुलिस प्रशासन के लोग भी पहुँचे। इस दौरान वर्षो पूराने अतिक्रमण को ग्रामीणों की सहमति से जेसीबी द्वारा हटाया गया। विभिन्न स्थानों पर मकानों व दीवारों को तोड़ कर ग्रामीणों ने अपना अतिक्रमण हटाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मोरदा से आवागमन में वाहनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था। इसको लेकर ग्राम पंचायत द्वारा संरचना मालिकों को नोटिस भी दिये गये थे। साथ ही उपखण्ड अधिकारी के नेतृत्व में जिला प्रशासन की सहमति से सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा अतिक्रमण हटाया गया। हालांकि इस दौरान प्रशासन को कुछ गतिरोध का भी सामना करना पड़ा। कुछ ग्रामीणों का कहना है कि कोर्ट स्टे होने के बावजुद भी मकानों को तोड़ा गया। जिसके चलते प्रशासन ने कुछ मकानों के अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही को बीच में ही छोड़ दिया।