भुरकुंडा में रतनेश्वर प्रसाद की पुण्यतिथि में गरीबो के बीच की गई भोजन वितरण
रिपोर्ट-ओमप्रकाश गुप्ता
रामगढ़
भुरकुंडा साप्ताहिक बाजार में प्रत्येक रविवार की तरह इस रविवार भी दूर दराज से आए दातुन पत्तल बेचने वाले गरीब महिला पुरुष एवं बच्चों के बीच एवं स्वर्गीय रत्नेश्वर प्रसाद भदानी नगर निवासी की छठी पुण्यतिथि में उनके पुत्र जितेंद्र मंडल अशोक मंडल एवं पुत्री सुनीता देवी आशीष मंडल ने 125 लोगों को भोजन वितरण किया। राष्ट्रीय सेवा मंच के डब्ल्यू सिंह उमाशंकर जायसवाल रिंकू वर्नवाल शिव कुमार यादव उदयभान दुबे लालू उरांव शुक्रा करमाली बारिक अंसारी कमलेश कुमार रामशरण गिरि महावीर सिंह रवि मिस्री लखन राम इत्यादि समाजसेवी उपस्थित थे