सत्यार्थ न्यूज़ भीलवाड़ा राजस्थान
अब्दुल सलाम रंगरेज
किराना स्टोर में लगी भीषण आग_2 फायर ब्रिगेड और टैंकरों ने 4 घंटे में पाया काबू_
भीलवाड़ा के रायला थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात एक किराना स्टोर में अचानक से आग लग गई । आग से पूरे स्टोर का सामान राख हो गया। आग लगने का पता स्टोर मालिक को देर रात करीब 12 बजे के बाद चला। जब लोगों ने स्टोर से धुंआ और आग की लपटें निकलती देखीं तो मालिक को सूचित किया।
सूचना मिलने पर पुलिस, फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और पानी के टैंकर मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने की कोशिश की। करीब तीन से चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। प्रारंभिक तौर पर शॉर्ट सर्किट आग लगने का कारण माना जा रहा है।
मामला भीलवाड़ा के रायला थाना क्षेत्र का है। क़स्बे के जोगणिया किराना स्टोर में बीती देर रात अचानक से आग लग गई। इधर से गुजर रहे लोगों ने जब स्टोर में धुआं और आग की लपटें निकलते देखी तो मालिक जगदीश तेली और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना मिलने पर रायला थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
दुकान मालिक ने बताया कि वो हमेशा की तरह रात करीब 9:15 बजे दुकान बंद कर अपने घर मेघरास गया था। देर रात करीब 12 के बाद उसे फोन पर लोगों ने बताया कि उसके स्टोर से धुंआ और आग की लपटें निकल रही है।मौके पर पहुंच कर देखा तो पूरी दुकान आग से जलकर राख हो चुकी थी।
दुकान में दिवाली और शादी विवाह के सीजन के लिए लाखों रुपए का माल मंगाया था जो पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया। शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना जताई गई है।