• जिला के अलीनगर थाना क्षेत्र में महेवा गांव के पास एक्सीडेंट, तीन लोग घायल एक की मौत।
चन्दौली : जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र में महेवा गांव के पास एक तेज रफ्तार कार ने हाइवे किनारे खड़ी हाइवा में जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें कार चालक समेत पति, पत्नी और पुत्र घायल हो गया। घटना की सूचना के बाद मौके पहुंची पुलिस ने उपचार के लिए सभी घायलों को पास के ही निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां महिला की मौत हो गई। महिला लंदन से हार्ट का उपचारा कराकर फ्लाइट से लखनऊ आईं थी और परिवार के साथ लखनऊ से पटना घर वापस लौट रही थीं। महिला की मौत के बाद परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।बिहार प्रांत के पटना के रहने वाले ध्रुव कुमार बौद्धप्रिय (65) उनकी पत्नी सविता (62) और पुत्र सिद्धार्थराज (33) के साथ लंदन से लखनऊ फ्लाइट से पहुंचते थे। लखनऊ से पटना की कोई फ्लाइट नहीं मिलने के कारण उन्होंने पटना से लखनऊ अपनी कार मंगवाई थी, जिसे आशुतोष नामक युवक लेकर लखनऊ आया था। इसके बाद सभी लोग लखनऊ से पटना के लिए कार से रवाना हो गए।लोगों ने बताया कि शनिवार की सुबह लगभग आठ बजे तेज रफ्तार कार में महेवा गांव के समीप हाइवे किनारे खड़े हाइवा में कार ने जोरदार टक्कर कार दी। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची। पुलिस ने सभी लोगों को कार से बाहर निकाला। इसके बाद चारों घायलों को पास के ही निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां कुछ देर बाद सविता की मौत हो गई। घटना के बाद से परिवार वालो का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।इस संबंध में अलीनगर थाना प्रभारी विनोद मिश्रा ने बताया कि कार व हाइवा के टक्कर में कई लोग घायल हुए थे। इसमें एक महिला की मौत हो गयी है। फिलहाल शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही।