पीने के पानी की समस्या को लेकर कॉलोनी वासीयो ने किया प्रदर्शन
संवाददाता, पूर्णानंद पांडेय
बांसवाड़ा हाउसिंग बोर्ड शास्त्री नगर: पीने के पानी की समस्या से परेशान हाउसिंग बोर्ड शास्त्री नगर के लोगों ने जल विभाग के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि अगर जल्द क्षेत्र में पीने के पानी की सप्लाई को बहाल किया जाए नहीं तो आने वाले दिनों में जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा।
प्रदर्शन कर रहे जय विक्रम सिंह ने कहा कि पिछले कई दिनों से हम लोगों के घरों में पीने का पानी नहीं आ रहा है जिस कारण से कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड रहा है और काफी दूर से पीने का पानी लाना पड़ रहा है। ग्रहणी तुलसी ने बताया कि क्षेत्र में पीने के पानी की समस्या को दूर करने के लिए एक बार नहीं कई बार जल विभाग के अधिकारियों से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों को भी अवगत करवाया गया है, लेकिन इस संबंध में अभी तक कोई भी कदम नहीं उठाया जा रहा है जिस कारण से दिन ब दिन हम लोगों को पीने के पानी के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अगर जल्द से जल्द क्षेत्र में पीने के पानी की सप्लाई को बहाल नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में जोरदार प्रदर्शन करने को तैयार है।
इस संबंध में बात करने पर जल विभाग के जेई सोमपुराका कहना है कि पंप खराब होने के कारण पीने के पानी की सप्लाई प्रभावित हो रही है जल्द ही इस समस्या को दूर कर लिया जाएगा।
वही सहायक अभियंता हरिशंकर मीणा ने बताया कि पानी सप्लाई आर यू डीपी की लापरवाही के चक्कर में 275000 लीटर लीटर आ रही है और पानी की सप्लाई 550000लाख लीटर करनी है जिससे की समस्या बनी हुई है हाउसिंग बोर्ड शास्त्री नगर के अंदर 750 मकान बने हुए हैं जिसके अंदर पानी की सप्लाई की जा रही है लेकिन आरो वाटर जोड़ने के कारण अमरदीप को भी हाउसिंग बोर्ड की टंकी से जोड़ दिया गया है जिससे कि अब टंकी के ऊपर पानी का लोड ज्यादा आ चुका है और पानी की समस्या बनी हुई है वहीं कुछ प्रदर्शनकारी होने हैं अधिकारियों के साथ में अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया जिस अधिकारी भी आहत हुए उन्होंने कहा की समस्या हो जाती है और समस्या का निराकरण किया जाना चाहिए हम निराकरण के लिए प्रयास कर रहे हैं लेकिन इस प्रकार की भाषा का उपयोग अशोभनिय है