रिपोर्टर नाजिम अली
डींगरपुर मुरादाबाद
अभेद रूप एवं बिना लाइसेंस के चल क्लीनिक अस्पतालों पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी की छापे मारी
कई अस्पताल एवं क्लीनिक किए सील
मुरादाबाद – शनिवार दिनांक 26 /10 /2024 को सम्भल रोड डींगरपुर में स्थित हीरो एजेंसी के सामने MIRAHA नर्सिंग होम पर मुख्य चिकित्सा अधिकारियों की टीम ने छापा मारा बिना परमिशन के चल रहे नर्सिंग होम क्लीनिक को सील कर दिया । नर्सिंग होम संचालक अब्दुल कादिर अपने आप को MBS जनरल फिजिशियन बता ता है । अधिकारियों को चेकिंग के दौरान बहुत सी कमियां पाई गई
नर्सिंग होम बिना किसी मान्यता संचालित किया जा रहा था | जिसका पता जिले के पद अधिकारियों मिला जिस से अधिकारियों ने तत्काल एक्शन लिया और कार्यवाही को अंजाम दिया। ये झोला छाप डॉक्टर लोगो की जिंदगी के साथ खिलबाड़ कर रहे है | जिस की वजह से न जाने कितनी मासूमों की जान जा चुकी है | बिना किसी ट्रेनिंग बिना किसी डिग्री के अस्पताल खोल कर बैठे है जिस से लोगो के स्वास्थ्य के साथ खिलबाड़ हो रहा है | अभी गांव देहात में न जाने कितने ऐसे झोला छाप बैठे है | ऐसे अस्पतालों संचालकों ने अपने अस्पतालों पर MBS डॉक्टरों के नाम फर्जी तरीके से लिखा रखे है ताकि लोग धोखा खा कर इनके झांसे में फंस सके | बेचारे मासूम लोग इनकी फर्जी डिग्रियों के नाम देख कर इन पर भरोसा करके इनके पास आ जाते है ।और इलाज कराते है । लेकिन इन झोला छापों ने कमाई के अड्डे बना रखे है ।और मरीज को जब छोड़ते है जब मरीज मारने की हालत में पहुंच जाता है । फिर कहते है अब इसे कही भी दिखा लो । कुछ की तो इस लापरवाही के कारण जान तक चली जाती है इस लिए सतर्क रहने जरूरत है ।