आशुतोष गौतम
पुलिस द्वारा गोली लगने से युवक की हत्या करने के विरोध में कांग्रेस एस.टी विभाग ने दिया ज्ञापन
हाथरस। उत्तर प्रदेश काँग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश महासचिव मंडल प्रभारी योगेश कुमार ओके के नेतृत्व में एक प्रति. निधि मंडल उत्तर प्रदेश में रामपुर के गाँव सिलाइबारा में यूपी पुलिस द्वारा 17 वर्षीय सुमेश की गोली मारकर हत्या करने के मामले में राज्यपाल उ.प्र. के नाम उपजिलाधिकारी हाथरस को कानूनी कार्यवाही हेतु ज्ञापन देने पहुँचा जहाँ प्रतिनिधि मंडल द्वारा यूपी सरकार के विरोध में जोरदार नारेबाजी की, वहीं उपजिलाधिकारी की अनुपस्थिति में नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही व न्याय की मांग करते हुये कहा कि अगर सुमेश को न्याय न दिया गया तो सड़क से संसद तक कांग्रेस पार्टी जन आंदोलन को बाध्य होगी जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। ज्ञापन देने गये प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश महासचिव योगेश कुमार ओके,अ.जा.वि जिलाध्यक्ष अजय सागर, युवा नेता अरुण कुमार, अखिलेश कुमार यादव, अ.जा.वि जिला महासचिव जय मह प्रकाश सहित अन्य साथी मौजूद रहे।