जिलाधिकारी ने जनपद बलिया के चकबंदी प्रक्रियाधीन ग्रामों की प्रगति की समीक्षा की
जिलाधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार ने कलेक्ट्रेट सभागार में चकबंदी विभाग जनपद बलिया के चकबंदी प्रक्रियाधीन ग्रामों की प्रगति की समीक्षा की गई।
बैठक में उपसंचालक चकबंदी श्री धन राज यादव ने जनपद में किए जा रहे चकबंदी कार्यों एवं चकबंदी न्यायालयों में संबंधित ग्राम के वादों के निस्तारण की प्रगति से जिलाधिकारी को अवगत कराया।
जिलाधिकारी ने समीक्षा के दौरान कहा कि गांवों में चौपाल लगाकर लोगों की चकबंदी से संबंधित समस्याओं को सुनकर निस्तारित किया जाय। चक कटने के तत्काल बाद कब्जा परिवर्तन कराई जाय, उसमें विलम्ब न किया जाय। चकबंदी से संबंधित सभी प्रक्रियाओं को समय से कार्ययोजना व मानक कारगुज़ारी के अनुसार पूर्ण किया जाना सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने चकबंदी वाद लंबित पाए जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए सभी चकबंदी अधिकारियों को मानक के अनुसार वादों के निस्तारण में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन गांवों में कम मुकदमे है,उन गांवों को फाइनल कर उनके अगले स्तर की कार्यवाही किया जाय। उन्होंने कहा कि लेखपाल अपने पास डायरी रखें तथा प्रतिदिन कर रहे कार्यों को डायरी में अंकित करें।
बैठक में उपसंचालक चकबंदी श्री धन राज यादव, बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी श्री सचेंद्र कुमार सिंह व श्री नरेंद्र सिंह सहित विभाग के समस्त अधिकारी उपस्थित र