Advertisement

रूपापुर : गंगा हाइवे की तरफ से गांवों में लगबाई गयी सोलर स्ट्रीट लाइटे।

• गंगा हाइवे की तरफ से गांवों में लगबाई गयी सोलर स्ट्रीट लाइटे।

www.satyarath.com

www.satyarath.com

संवाद सूत्र रूपापुर : गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण कर रही कार्यदायी संस्था एचजी इंफ़्रा इंजीनियरिंग लि. की तरफ से रूपापुर क्षेत्र के आसपास के कई गांवों में आगामी सर्दियों के दृष्टिगत चोरी व अन्य आपराधिक घटनाओं की रोकथाम हेतु एचजी फाउंडेशन के सीएसआर प्रोजेक्ट के माध्यम से क्षेत्र के दर्जनों गांवों सेमरझाला मे12 सोलर स्ट्रीट लाइटें,तिमिरपुर में 8 सोलर लाइट व चार पंखे ग्राम मदनापुर में 8 सोलर लाइटे व एक आरओ वाटर कूलर लगवाया गया।इससे पहले भी एचजी फाउंडेशन की तरफ से क्षेत्र के कई विद्यालयों में भी आरओ वाटर कूलर व लाइटे लगबाई गयीं। सभी ग्रामीण एचजी के इस नेक कार्य की प्रशंसा कर रहे हैं।इस कार्य को करने में एचजी के अधिकारी रूपेश यादव,मनोज कुमार पाठक लीगल सुपरवाइजर अजयप्रताप सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!