रिपोर्टर देवीनाथ लोखंडे
चोपना-बैतूल
चोपना पंचायत में 2 साल से अटकी ईंट सप्लाई की राशि,-सरपंच पर भुगतान रोकने का आरोप
आवेदिका ने आर्थिक परेशानियों के चलते कलेक्टर से मदद की मांग की
बैतूल। घोड़ाडोंगरी तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत चोपना 2 के सरपंच अशोक नवडे ने लगभग 2 साल पहले गौशाला निर्माण के नाम पर 30 हजार ईंटें सप्लाई करवाईं थीं, जिसका भुगतान अब तक नहीं किया गया है। चोपना 2 निवासी आवेदिका दीपिका पाटिल ने इस मामले में कलेक्टर से शिकायत की। उन्होंने बताया कि ईंटों की सप्लाई के बदले 1.5 लाख रुपये की राशि सरपंच को दी जानी थी, परंतु बार-बार कहने के बावजूद भी सरपंच अशोक नवडे ने अब तक इस राशि का भुगतान नहीं किया है।
दीपिका पाटिल ने बताया कि उन्होंने ग्राम चोपना 2 की नाडेब पूंजी और गौशाला कोलिया ग्राम के नाडेब निर्माण के लिए 29, 30, और 31 दिसंबर 2022 को अलग-अलग समय में 30 हजार ईंटों की सप्लाई की थी। परंतु सरपंच द्वारा सप्लाई किए गए इन ईंटों की राशि आज तक नहीं दी गई है, जिससे वे आर्थिक और मानसिक परेशानियों का सामना कर रही हैं।
सरपंच की अनदेखी, 2 साल से अटका है भुगतान
दीपिका पाटिल ने कहा कि पिछले दो सालों से वे लगातार सरपंच अशोक नवडे से संपर्क कर रही हैं, परंतु हर बार उन्हें आश्वासन ही मिलता है। सरपंच ने बार-बार उनके अनुरोधों को नजरअंदाज किया और अब तक किसी प्रकार का भुगतान नहीं किया। दीपिका का कहना है कि इस स्थिति ने उन्हें मानसिक और आर्थिक रूप से बेहद परेशान कर दिया है।
कलेक्टर से न्याय की मांग
दीपिका पाटिल ने अपनी शिकायत में स्पष्ट रूप से कहा कि उन्होंने ईंटों की सप्लाई सरपंच के कहने पर की थी, और उम्मीद थी कि उन्हें समय पर भुगतान मिलेगा। परंतु आज तक भुगतान न मिलने के कारण उन्हें गंभीर आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कलेक्टर से आग्रह किया कि जल्द से जल्द उनके मामले को संज्ञान में लेकर सरपंच से बकाया राशि दिलवाए, ताकि उन्हें मानसिक और आर्थिक राहत मिल सके।