• लखनऊ में पुराने एलडीए कार्यालय पर किसानों का प्रदर्शन, उचित मुआवजे की मांग।
लखनऊ : लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) की मोहान रोड आवासीय योजना फेज वन के लिए जमीन के टुकड़े के लिए तय मुआवजे में तीन लाख दस हजार रुपये कम मिलने पर लखनऊ में किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया है। किसान लखनऊ के लालबाग इलाके में स्थित पुराने एलडीए दफ्तर पहुंचे और प्रदर्शन कर अपनी पूरी रकम की मांग की।
किसान संगठन भारतीय किसान यूनियन आरा के पदाधिकारियों और किसानों ने कहा कि सारी योजनाएं किसानों की जमीन लेने के बाद ही शुरू होती हैं। जब जमीन ली जाती है तो उस समय का सर्किल रेट कम बताया जाता है। इसके बाद मुआवजे की रकम कम कर दी जाती है। उन्होंने बताया कि आवासीय योजना फेज वन के नाम पर मोहान रोड पर प्यारेपुर और कलियाखेड़ा गांव के किसानों से जमीन ली गई थी। मुआवजा देते समय की दर और वर्तमान दर में अंतर के बावजूद किसान पैसा लेने को तैयार हो गये, फिर भी एलडीए के कर्मचारियों की मिलीभगत से उन्हें तीन लाख दस हजार रुपये कम मिल रहे हैं।
मोहान रोड आवासीय योजना की देखरेख कर रहे एलडीए के कर्मचारियों और अधिकारियों ने किसानों से मुलाकात की और उनकी बातें सुनीं। जिसके बाद एलडीए सचिव को किसानों से वार्ता करने को कहा गया। इसके बावजूद किसान अभी भी मौके पर मौजूद हैं।