चंदौली जनपद के धानापुर थाना क्षेत्र के मनीपट्टी गांव की युवती करवा चौथ के दिन को शाम से ही घर से गायब हो गई थी, जिसको खोजने के लिए परिजन परेशान थे। आज उसका शव बुधवार को गांव के ही कुएं से मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची धानापुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है।आपको बता दें कि चंदौली जनपद के धानापुर थाना क्षेत्र के मनीपट्टी गांव के महानंद यादव की पुत्री पूनम यादव करवा चौथ के दिन को शाम से ही गायब हो गई थी, जिसको खोजने के लिए परिजन परेशान थे। सारे लोग पिछले तीन दिनों से पूनम की तलाश में इधर उधर भटक रहे थे। परिजनों द्वारा रिश्तेदारियों में भी पता लगाया जा रहा था।
इसके बाद बुधवार को उसका शव गांव में ही एक कुएं में तैरता हुआ दिखाई दिया। इसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया। लड़की के बारे में बताया जा रहा है कि युवती मानसिक रूप से विक्षिप्त थी, जिसके कारण यह घटना घटी है। परिजनों ने किसी के खिलाफ किसी भी कार्यवाही की कोई तहरीर नहीं दिया है और उसे मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है। हालांकि धानापुर पुलिस शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम की कार्यवाही के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है।इस संबंध में धानापुर थाना के प्रभारी ने बताया कि मनीपट्टी गांव की एक युवती का शव गांव के ही कुएं में बरामद हुआ है, परिजनों द्वारा उसे मानसिक विक्षिप्त बताया जा रहा है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है।