• खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया अपना दमखम।
चन्दौली : न्याय पंचायत बरहनी का खेलकूद प्रतियोगिता बीईओ बरहनी अजीत पाल के निर्देश पर प्राथमिक विद्यालय अमडा के परिसर में सम्पन्न हुआ।खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक अध्यक्ष यशवर्धन सिंह, अच्युतानंद त्रिपाठी ब्लॉक अध्यक्ष उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ, आदर्श शिक्षक बलराम पाठक जिला मीडिया प्रभारी उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ, राजेश सिंह जिला महामंत्री प्राथमिक शिक्षामित्र संगठन, सेवानिवृत शिक्षक अनिल सिंह ,रामकिशुन गुप्ता ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलित कर किया।
खेलकूद प्रतियोगिता प्राथमिक वर्ग में 50 मीटर एवं 100 मीटर दौड़ में ओम मचवा एवं बालिका वर्ग में प्रीति अमड़ा विजेता रही। 200 मीटर दौड़ में अभिषेक रामपुर,आरिका अमडा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।100 मीटर 200 मीटर एवं 400 मी उच्च प्राथमिक वर्ग की दौड़ में गौतम कुमार छात्र कंपोजिट विद्यालय खुरहट ने प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं 100 मीटर एवं 400 मीटर दौड़ में रितु छात्रा कंपोजिट विद्यालय खुरहट ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 200 मी उच्च प्राथमिक वर्ग बालिका में छात्रा प्रिया कंपोजिट विद्यालय महुजी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। खो -खो प्राथमिक वर्ग में बालक बालिका में प्राथमिक विद्यालय अमड़ा व उच्च प्राथमिक बालक बालिका वर्ग में कंपोजिट विद्यालय महुजी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।उच्च प्राथमिक वर्ग कबड्डी बालक बालिका में कंपोजिट विद्यालय खुरहट ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्राथमिक वर्ग में बालिका वर्ग व बालक वर्ग कबड्डी में अमड़ा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को मेडल एवं पुरस्कार से सम्मानित किया गया।इस मौके पर प्रधानाध्यापिका कंचन देवी, मयंक मौर्य, शिवजनम यादव, दीपक कुमार सिंह,गोविंद सिंह, मंदीप यादव, कृष्ण बिहारी, सुभाष यादव, नरेंद्र प्रताप सिंह, अजय, शिवजीत यादव,संजय यादव, सौरभ यादव,धर्मेंद्र राम, श्रीधर राम, डॉ अनिल कुमार सिंह, विकास तिवारी, नीलकमल राही आदि उपस्थित रहे।