पत्रकार मंजीत डाबला महेन्द्रगढ़ हरियाणा
हरियाणा सरकार 2625 रुपए प्रति क्विंटल पर खरीद रही बाजरा
मंडियों में 77 फ़ीसदी उठान कार्य पूरा
जिला में अब तक 98149.6 मीट्रिक टन बाजरे की खरीद
महेन्द्रगढ़ नारनौल, 23 अक्टूबर। जिला महेंद्रगढ़ की विभिन्न मंडियों में खरीफ फसल की सरकारी खरीद सुचारू रूप से जारी है। हरियाणा सरकार किसानों का बाजरा न्यूनतम समर्थन मूल्य 2625 रुपए प्रति क्विंटल पर खरीद रही है। किसानों को खरीद के संबंध में समय-समय पर सही सूचना दी जा रही है। जिन किसानों ने मेरी फसल मेरा ब्यौरा पर पंजीकरण करवाया था, उन किसानों का बाजरा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदा जा रहा है।
यह जानकारी देते हुए उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस) ने जिला की सभी मंडियों में किसानों की सहूलियत के लिए हेल्प डेस्क भी स्थापित किए गए हैं। गेट पास के लिए भी उचित व्यवस्था की गई है। इस बार किसानों की सहूलियत के लिए पोर्टल भी जारी किया गया है जिस पर किसान खुद भी अपना गेट पास जारी कर सकते हैं।
डीसी ने बताया कि जिला में हरियाणा वेयरहाउस तथा हैफेड की ओर से बाजरे की खरीद की जा रही है। 22 अक्टूबर को 2575.35 मीट्रिक टन बाजरे की आवक हुई। जिला में अब तक 98149.6 मीट्रिक टन बाजरा खरीदा जा चुका है। उन्होंने बताया कि 22 अक्टूबर को नारनौल अनाज मंडी में 566, अटेली में 471.45, नांगल चौधरी में 187, महेंद्रगढ़ में 324.9, कनीना में 826 व सतनाली में 200 मीट्रिक टन बाजरे की आवक हुई। उन्होंने बताया कि जिला में अब तक 75497.6 मीट्रिक टन बाजरे का उठान हो चुका है। जिला की सभी मंडियों में 77 फ़ीसदी उठान हो चुका है। सभी मंडियों में राज्य सरकार के निर्देश अनुसार सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं।
फोटो- नारनौल अनाज मंडी में लोडिंग करते मजदूर।