• बलिया में नाबालिग से दुष्कर्म मामले में हंगामा, सैकड़ों लोगों ने पुलिस कार्यालय को घेरा, 44 गिरफ्तार।
बलिया के पकड़ी थाना क्षेत्र में एक नाबालिक लड़की के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में इंसाफ की गुहार लगाने सैकड़ों की संख्या में लोग पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। पुलिस ने उन्हें बाहर करने का प्रयास किया, जिसके बाद हंगामा बढ़ गया और स्थिति तनावपूर्ण हो गई।पकड़ी थाना क्षेत्र के एक गांव में करीब सवा माह पूर्व नाबालिक लड़की के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में लोगों की नाराजगी बढ़ती जा रही है। घटना के बाद पीड़िता ने पकड़ी थाने में तीन लड़कों के खिलाफ दुष्कर्म की तहरीर दी थी। हालांकि, पुलिस जांच के दौरान पीड़िता ने अपना बयान बदलते हुए एक ही युवक पर आरोप लगाया। पुलिस द्वारा मामले की जांच की गई, जिसमें घटनास्थल का सीसीटीवी फुटेज और मेडिकल मुआयना शामिल था। लेकिन, दुष्कर्म साबित न होने पर पुलिस ने मामले में एफआर (फाइनल रिपोर्ट) लगा दी।
इसकी जानकारी होने पर पीड़िता के मामा और समाजसेवी आदित्य राजभर के नेतृत्व में सैकड़ों लोग पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच गए। उन्होंने कहा कि “पकड़ी थाना क्षेत्र में करीब एक महीने पहले एक बहन के साथ रेप हुआ था, जिसमें इंसाफ नहीं मिल रहा था।”
पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने बताया कि पुलिस कार्यालय प्रांगण और उसके बाहर करीब सौ लोग जमा हुए थे, जिन्होंने हंगामा किया और सरकारी कार्य में बाधा डाली। पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की और गाली-गलौज करने पर 44 नामजद और 60 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।