लोकसभा चुनावों को लेकर भाजपा खेमे से बड़ी खबर :
रिपोर्ट समीर गुप्ता पठानकोट पंजाब —
आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर भाजपा खेमे से बड़ी खबर सामने आ रही है। सूत्रों के अनुसार भारतीय जनता पार्टी ग्राउंड फीडबैक के आधार पर ही अपने उम्मीदवारों को टिकट देने जा रही है। यदि किसी वरिष्ठ नेता के बारे में सही फीडबैक नही मिलेगा तो निश्चित तौर से उसका टिकट काटा जा सकता है। बीजेपी विभिन्न एजेंसियों के माध्यम से अपने मौजूदा लोकसभा सदस्यों का फीडबैक प्राप्त कर रही है ताकि सही उम्मीदवार ही चुनाव मैदान में उतारे जा सकें। सूत्रों के मुताबिक इसमें कई मौजूदा सदस्यों का पार्टी टिकट काटा जा सकता है और इस लिस्ट में कुछ केंद्रीय मंत्री भी शामिल हो सकते हैं। पहली सूची एक दो दिन में जारी करने की संभावना है और इस लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी जैसे बड़े नाम शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं। इसके अलावा भाजपा आगामी लोकसभा चुनावों में पार्टी के राज्यसभा सदस्यों को भी चुनाव मैदान में उतारने की तैयारी में है। इसमें निर्मला सीतारमण , ज्योतिरादित्य सिंधिया , भूपेन्द्र यादव जैसे बड़े नाम शामिल होने की संभावना है।
पूर्व क्रिकेटर और दिल्ली से भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने आगामी लोकसभा चुनाव न लड़ने की इच्छा जताई है। सूत्रों के अनुसार पार्टी उनका टिकट पहले ही काटने की तैयारी में थी