पुरुषोत्तम शर्मा दत्तात्रेयबयाना
भरतपुर
राजस्थान
भाजपा के पूर्व विधायक बच्चू बंशीवाल को सौंपा ज्ञापन, भरतपुर जिले को एनसीआर व टीटीजैड से मुक्त कराने की मांग-सुरेंद्र सिंह कंसाना
बयाना भरतपुर जिले को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र एनसीआर और ताज ट्रेपीजियम जोन टीटीजेड के दायरे से बाहर निकालने की मांग तेज होने लगी है। इसे लेकर भरतपुर जिला बचाओ अभियान के संयोजक सुरेंद्र सिंह कंसाना ने बयाना रूपवास विधानसभा के पूर्व विधायक बच्चू बंशीवाल को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन लेते हुए उन्होंने कहा कि आपकी इस मांग को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा जाएगा और जल्द ही भरतपुर जिले को एनसीआर व टीटीजेड की बंदिशों से बाहर भी निकाला जाएगा। अभियान के संयोजक सुरेंद्र सिंह कंसाना ने बताया कि भरतपुर जिले को एनसीआर और टीटीजेड के नियमों से फायदा होने के बजाय नुकसान हो रहा है। नए उद्योग धंधे विकसित होने के बजाय पहले से लगे हुए ईंट भट्टों, क्रशर यूनिटों, स्टोन गैंगसा, डामर प्लान्ट आदि उद्योगों पर लगातार संकट के बादल मंडरा रहे है। इनमें से कई उद्योग तो पूरी तरह से बंद हो गए हैं। एनसीआर और टीटीजेड की बंदिशों के कारण नए उद्योग स्थापित नहीं हो पा रहे हैं। इससे जिले में बेरोजगारी बढ़ रही है। कसाना ने बताया कि एनसीआर की वजह से जिले में 10 साल पुराने मोटर वाहन भी बंद हो रहे हैं। इससे ट्रांसपोर्ट उद्योग बंद होने के कगार पर है। वहीं वाहन चालकों को खासा नुकसान हो रहा है। वहीं संयोजक सुरेंद्र कसाना ने कहा कि जब राष्ट्रहित में धारा 370 हटाई जा सकती है, तो भरतपुर जिले से एनसीआर व टीटीजेड की बंदिशों को क्यों नहीं हटाया जा सकता? इस दौरान भरतपुर जिला बचाओ अभियान संघर्ष समिति के संयोजक सुरेंद्रसिंह कसाना, चतुर्भुज तलछेरा, वेदू कसाना, शंकर फौजदार, संजय भास्कर, योगेंद्र जाट आदि भी मौजूद रहे।