संवाददाता-जितेन्द्र गौड़
स्कूल बस पलटने से एक छात्र की मौत
बून्दी – सत्यम पब्लिक स्कूल नान्ता कोटा की स्कूल बस पलटने से हादसे में स्कूल के कई बच्चे घायल हो गए व लोकेश बेरवा उम्र 14 साल कक्षा नवी का विद्यार्थी था, जिसकी की मौके पर ही मौत हो गई। स्कूल प्रशासन की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ इससे परिजनों ने रोष में आकर पोस्टमार्टम के बाद शव उठाने से मना कर दिया, और स्कूल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। इसके बाद मौके पर कांग्रेस नेता विजय पंडित को दीपक शर्मा द्वारा बुलाया गया, मौके पर परिजनों से शांति कुमार धारीवाल साहब की बात हुई उन्होंने दुख की घड़ी में तसल्ली दी और जो भी सहायता होगी उसका आश्वासन दिया काफी समझाईश के बाद परिजन शव को लेकर रवाना हुये।