उत्तर सैन्ट्रल रेल्वे ऐम्पलाईज संघ शाखा-अछनेरा नें मनाया मंडावर में संघ सप्ताह
रिपोर्ट ब्यूरो चीफ मनोज खंडेलवाल
दौसा जिले के उपखंड मुख्यालय मंडावर में नॉर्थ सेंटर रेलवे एम्पलाइज संघ का स्थापना दिवस “26” फरवरी को होने के चलते संघ सप्ताह “23” फरवरी से “29” फरवरी तक उत्तर मध्य रेलवे के महामंत्री श्री आर.सिंह जी के आह्वान पर मनाया जा रहा है रामप्रसाद मीणा स्टेशन मास्टर मंडावर व अछनेरा शाखा के सहायक सचिव ने बताया की आगरा मंडल में भी मंडलमंत्री अक्षयकांत शर्मा व मंडल अध्यक्ष पी.के.सोनी के नेतृत्व में आगरा मंडल की सभी तेरह शाखाओं ने अपनी भागीदारी निभाई इसके अंतर्गत सभी ब्रांच ऑफिसों पर लाइटिंग एवं कर्मचारीयों से मिलना व आपसी बातचीत कर भाईचारा कायम करनें सहित उनकी समस्याओं से रूबरू होकर उन्हें सुलझाने एवं आगे पहुंचाने का कार्यक्रम रखा गया इसी के दौरान अछनेरा शाखा के अंतर्गत मंडावर महुआ रोड स्टेशन पर विभिन्न विभागों के कर्मचारियों द्वारा नई पेंशन स्कीम को खत्म कर ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने की जोरदार मांग उठाई गई एवं कर्मचारियों की समस्याओं से रूबरू होकर उन्हे आगे पटल पर रखा गया शाखा अध्यक्ष तारासिंह मीणा एवं शाखा सचिव उमेश बाबू के नेतृत्व में बांदीकुई खंड में पपरेरा,हेलक,अछनेरा,खेरली,नदबई ,मंडावर आदि स्टेशनों पर उक्त कार्यक्रम विशेष रूप से रेलवे कर्मचारी संघ के ही रामप्रसाद मीणा,सहायक सचिव अछनेरा शाखा रामगोपाल मीणा स्टेशन प्रबंधक,मानसिंह मीणा,विजय सिंह टेलीकॉम,तेजसिंह मीणा,नंदकिशोर,गिर्राजसिंह,बनैसिंहमीणा,राजेंद्र,रामप्रसाद मीना, आदि की सहभागिता मुख्य रूप से रही है !