• प्रधानों ने मुख्य विकास अधिकारी डॉक्टर अपराजिता सिंह को प्रार्थनापत्र देकर अपनी पीड़ा कहीं।
• क्या हमेशा पिछड़ी ही रहेगी सिंधौली ब्लांक? : अमर सिंह
शाहजहांपुर : विकास भवन पहुंचे सिंधौली ब्लॉक के प्रधानों ने मुख्य विकास अधिकारी डॉक्टर अपराजिता सिंह को प्रार्थनापत्र देकर अपनी पीड़ा कहीं ,की हमेशा की तरह हमारी ब्लॉक में इस बार भी नहीं हो पाया मनरेगा योजना का पेमेंट। राष्ट्रीय पंचायती राज प्रधान संगठन के सिंधौली ब्लॉक के अध्यक्ष अमर सिंह यादव ने बताया कि आज हमने सीडीओ मैडम से वार्ता कर ब्लॉक की गंभीर समस्या को बताया कि मनरेगा योजना में जिला पे पेमेंट बटने के लिए 11 करोड़ रुपए आया था ,जिसको सीडीओ मैडम द्वारा सिंधौली ब्लॉक को एक करोड़ 24 लाख रुपए आवंटित किया। लेकिन सिंधौली ब्लॉक के अधिकारी 12 मिनट में 32 लाख रुपए ही बांट पाए ,और पेमेंट शून्य हो गया क्योंकि कलान, निगोही आदि कई ब्लॉकों ने अपने लक्ष्य से ज्यादा जल्द से जल्द पेमेंट कर लिया, और पिछली बार दो माह पहले भी यही हुआ था कि, सिंधौली ब्लॉक को एक करोड़ तीन लाख रुपए आवंटित किया गया था ,लेकिन सिंधौली ब्लॉक में 33 लाख रुपए ही बट पाया था और पैसा शून्य हो गया था, क्योंकि तिलहर और जैतीपुर की ब्लॉक ने लक्ष्य से ज्यादा पेमेंट कर लिया था,प्रधानों ने कहा कि ऐसे तो हमेशा हम लोग पीछे ही रह जाएंगे, और कैसे विकास कार्य करेंगे। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी प्रधानों को पूरा आश्वासन दिया और कहा कि कठोर कार्रवाई अवश्य ही की जाएगी। एवं मौके पर ही निगोही व कलान के वीडीयो का वेतन रोकने का आदेश दिया। प्रार्थना पत्र देने वालों में पिलखना ग्राम पंचायत के प्रधान अमर सिंह के साथ मनुआवारी, गौटिया डुगंरौची, बगडेर, मूड़ा हारीश, पसिया खेड़ा, खिरिया रसूलपुर, ढकिया हमीद नगर, उदारा, भायपुर, सकुलिया आदि ग्राम पंचायत के प्रधान मौजूद रहे।