पत्रकार मंजीत डाबला महेन्द्रगढ़ हरियाणा
पीएनबी ग्रामीण स्वरोजगार संस्थान नसीबपुर की ओर से उन्हाणी में ईडीपी प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ
महेन्द्रगढ़ नारनौल, 19 अक्टूबर। पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार संस्थान नसीबपुर की ओर से आज राजकीय कन्या महाविद्यालय उन्हाणी में जिला प्रबंधक विजय सिंह ने जनरल ईडीपी प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
जिला प्रबंधक विजय सिंह ने कहा कि हमारे देश का जनसंख्या की दृष्टि से विश्व में प्रथम स्थान है। अत्यधिक जनसंख्या एवं सीमित संसाधन की उपलब्धता के कारण प्रत्येक युवा को नौकरी प्रदान करना असंभव ही नहीं बल्कि नामुनकीन है। जिसके फलस्वरूप भारत सरकार के माध्यम से सामान्य मानविकी के जीवाकोपर्जन के लिए विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओ के माध्यम से कौशल विकास के लिए विभिन्न प्रकार की स्कीमें संचालित की जा रही हैं। पंजाब नेशनल बैंक द्वारा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना की गई है। इसके माध्यम से कौशल विकास के विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में आपके महाविद्यालय में भी शिक्षा के साथ-साथ कौशल विकास के लिए आर्टिफिशियल ज्वैलरी का प्रशिक्षण चलाया गया है ताकि आप भी अपना स्वरोजगार स्थापित करके एक सफल उद्यमी बन सकें।
इस मौके पर संस्थान के निदेशक एचआर सभरवाल ने प्रशिक्षणार्थियों को समय का महत्व समझाते हुए समय के प्रबन्धन पर जोर दिया। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए बताया कि किसी भी कार्यक्षेत्र के साथ यदि आपका भावनात्मक लगाव है तो इसमें कोई अतिश्योक्ति नहीं कि उस क्षेत्र में आपको सफलता की प्राप्ति ना हो। इसलिए जिस भावना से आप यहां प्रशिक्षण लेने के लिए आए हो उसी के अनुरूप आपको प्रशिक्षण लेना चाहिए तथा उसे अपने व्यवसाय के रूप में स्थापित करें।
इस मौके पर प्राचार्य डा. विक्रम सिंह, प्रशिक्षण प्रभारी डा. कविता, डा. सुधीर कुमार, डा. सीमा, प्रोफेसर अनिल कुमार, संकाय स्नेहलता शर्मा, अतिथि संकाय रिचा गर्ग आदि उपस्थित रहे।
फोटो-ईडीपी प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित प्रशिक्षणार्थी व आयोजक।