✍️ ज्ञानेंद्र इंदौरकर जिला ब्यूरो चीफ छिंदवाड़ा
छिंदवाड़ा जिले के लोकप्रिय सांसदश्री नकुलनाथ जी का घाटकामटा में हुआआगमन
बिछुआ न्यूज़:– बिछुआ विकास खण्ड के खमरपानी क्षेत्र के ग्राम पंचायत घाटकामठा में छिंदवाड़ा जिले के लोकप्रिय सांसद माननीय श्री नकुल नाथ जी का आगमन हुआ जिसमे सासंद नकुलनाथ जी ने आदिवासी समुदाय के बीच जाकर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी जिताने पर आभार जताया। जन सभा सम्बोधित करते हुए सासंद नकुलनाथ जी ने कहा कि छिंदवाड़ा का विकास सिर्फ कमलनाथ जी ने किया है। सासंद नकुलनाथ ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि आज मैं स्पष्ट कर देता हूं ना नकुलनाथ भाजपा में जा रहे ना ही कमलनाथ जी झूठ बोलो बार-बार बोलो और अफवाहें फैलाओ यही भाजपा के लोगों का काम है भाजपा ने सरकार बनते ही 450 रुपयों में रसोई गैस सिलेण्डर देने का वादा किया था जो अब तक पूरा नहीं हुआ। किसानों की धान की फसल 3100 रूपये प्रति किंटल के भाव से खरीदी की बात की थी यह वादा भी झूठा साबित हुआ।
लाड़ली बहना की राशि 3000 करने की बात केवल चुनाव जीतने तक सीमित था। इसके साथ ही सांसद जी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले एक से डेढ़ माह बाद लोकसभा के चुनाव होंगे और भाजपा के लोग फिर सक्रिय होकर आप लोगों के बीच आकर युवाओं को रोजगार का, किसानों को समर्थन मूल्य का प्रलोभन देंगे, किन्तु आप लोगों को उनके बहकावे में नहीं आना है घाटकामठा के निवासी तीरथ सिंह कोडपे की सड़क दुर्घटना पर मृत्यु हो गई थी जिसमें माननीय नकुलनाथ जी ने कहा कि उनके परिवार के बच्चों का पढ़ाई का खर्च मैं उठाऊंगा।
जिसमे मुख्य रूप से चौरई विधायक सुजीत सिंह चौधरी , वरिष्ठ नेता जानिकराम मर्सकोले , कोठिराम धुर्वे , देशलाल धुर्वे, अतरलाल कुमरे, इरफान पटेल , रामदास कुमरे, विजयराम सराठे , सेवकराम सराठे ,पुनाराम वाविष्टाले ,ब्लाक अध्यक्ष पृथ्वीराज सिंह ठाकुर जी,अनिल चौरसिया, क्षेत्रीय अध्यक्ष बंसी उईके ,क्षेत्रीय अध्यक्ष पुसु उईके ,क्षेत्रीय अध्यक्ष शेषराव उईके,क्षेत्रीय अध्यक्ष युवराज देशमुख ,ब्लाक युवक कांग्रेस अध्यक्ष रिंकु पटेल, अबरार खान , महिला कांग्रेस अध्यक्ष ममता साहू , पिंकी ढोके, आरती शर्मा,किरण कडोपे, सुनील धुर्वे, इरसाद खान ,बसंत इवनति , राजेन्द्र शीलू, सेबाकराम ,तिलक वाहिने, पुरूषोतम डोंगरे, सरपंच अरुण सराठे, सरपंच महिपाल धुर्वे,सरपंच संजू उईके, सरपंच रामकृष्ण आहिके, सरपंच केजू कुमरे, सरपंच छतरलाल उईके, सरपंच जयपाल सरयाम, सरपंच जयपाल वट्टी, सरपंच विनोद भलावी, समन्वयक ज्ञानदास वन , सुधाकर कायदा, नामदेव सिलु, ज्योति मरावी, सरकिला इनवती, सुंदरलाल पंद्रे, देवेंद्र उमरेठे, राजु बादशाह, रामचंद्र , प्रहलाद इनवाती, फूलचंद वट्टी, ललित डोंगरे, सोनू कुरेशी, छोटू उईके, फिरोज खान, अब्दुल खान, रामभरोस पटेल, सेवकराम पटेल,मानो बाई सराठे, मीरा बाई उईके, सारा बाई सलामे, रूपा, सराठे, रोहित रघुवंशी आनंद वर्मा, अनिल उइके,सुनील चौधरी, कृष्णा नरवरे, प्रवीण सराठे,सहित समस्त कांग्रेस के पदाधिकारी और आमजन उपस्थित रहे।