Advertisement

दौसा-विधायक राजेंद्र प्रधान के द्वारा हुआ महुवा राजकीय अस्पताल में सोनोग्राफी मशीन का उद्घाटन

विधायक राजेंद्र प्रधान के द्वारा हुआ महुवा राजकीय अस्पताल में सोनोग्राफी मशीन का उद्घाटन

विशेष/ महवा विधानसभा की जनता हेतु संसाधनों की कमी नहीं आने दी जाएगी:राजेंद्र प्रधान

रिपोर्ट ब्यूरो चीफ/मनोज खंडेलवाल

दौसा जिले के उपखंड महुवा में राजकीय अस्पताल में गुरुवार को मेडिकल सोसायटी की मीटिंग महुवा विधायक राजेंद्र प्रधान की अध्यक्षता में की गई इसमें राजकीय चिकित्सालय में चिकित्सकों से व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए विधायक राजेंद्र प्रधान ने कहा की क्षेत्र की जनता के स्वास्थय हेतु संसाधनों की कमी नहीं आने दी जाएगी साथ ही आमजन को बेहतर चिकित्सा सुविधा निशुल्क मिलनी चाहिए इसे लेकर उन्होंने मौजूद डॉक्टरों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए इस दौरान विधायक राजेंद्र प्रधान पूर्व में उद्घाटन होने के बाद भी लगभग सात वर्षो से बंद पड़ी सोनोग्राफी मशीन का पुनः उद्घाटन कर उसे चालू करवाया साथ ही कहा कि महुआ राजकीय अस्पताल में सिटीस्कैन मशीन जल्दी ही उपलब्ध कराकर आमजन के लिए राहत पहुंचाई जाएगी उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के अनुसार वृद्धजनों को अस्पताल में अलग से व्यवस्थाए उपलब्ध करवाई जाएं साथ ही अस्पताल के पीएमओ डॉक्टर रामसिंह मीना को निर्देश दियें कि मरीजों को हर संभव चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराई जावें जिससे लोगों को राहत मिल सके इस दौरान चिकित्सा कर्मियों ने भी चिकित्सालय की समस्याओं से विधायक को अवगत कराया इस दौरान अस्पताल में पानी की समस्या को लेकर विधायक ने एक ट्यूबवेल स्वीकृत करानें की घोषणा की साथ ही अस्पताल परिसर में भूमिगत वाटर टैंक बनवाने का भी निर्णय लिया गया तथा राजकीय अस्पताल का विद्युत कनेक्शन 163 के.वी. के विधुत ट्रांसफार्मर से चालू करवाने का निर्णय लिया साथ ही विधायक ने अस्पताल में बंद ऑक्सीजन प्लांट को भी शीघ्र ही चालू करवाने के निर्देश दिए तथा अस्पताल भवन में एयर कंडीशनर लगाने का भी निर्णय लिया गया तथा आमजन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आपातकाल जैसी स्थिति मे अस्पताल से रैफर मरीजों को लाने लेजाने के लिए संस्था की एम्बुलेंस का जयपुर का किराया तीन हजार रुपये निर्धारित रखने पर सहमति जताई तथा अस्पताल परिसर में खड़ी रहने वाली अन्य निजी एंबुलेंस को अस्पताल परिसर से बाहर खडा करने का निर्णय भी लिया गया उधर राजकीय अस्पताल महवा के पीएमओ डाँ राम सिंह मीणा ने बताया कि मरीज के लिए जरूरतमंद सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा उन्होंने बताया कि स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नीतू मीणा सोनोग्राफी करेंगी इस दौरान पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विजयशंकर बौहरा,विमल जैन महुआ प्रेसक्लब अध्यक्ष गौपुत्र अवधेश अवस्थी,प्रधान प्रतिनिधि बंटी गुर्जर,मनोज गुर्जर,बलराम सहित अस्पताल के चिकित्सक व मरीजो सहित उनके परिजन व आमजन मौजूद रहें !

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!